30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ मनोज ने सुनील को दी नयी जिंदगी

दरभंगा : यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने समस्तीपुर के सुनील कुमार व दरभंगा के मंझौलिया निवासी सुनील कुमार दास का जटिल ऑपरेशन कर दोनों को नयी जिंदगी दी है. ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य दोनों मरीजों ने बताया कि काफी दिनों से पटना और शहर के विभिन्न […]

दरभंगा : यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने समस्तीपुर के सुनील कुमार व दरभंगा के मंझौलिया निवासी सुनील कुमार दास का जटिल ऑपरेशन कर दोनों को नयी जिंदगी दी है. ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य दोनों मरीजों ने बताया कि काफी दिनों से पटना और शहर के विभिन्न चिकित्सकों से इलाज करा-कराकर वे थक गये थे.
इस बीच एक परिचित ने डॉ मनोज कुमार का पता बताया. यहां आने के बाद उनलोगों का सफल ऑपरेशन हुआ. इसके बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ्य है. मंझौलिया निवासी 20 वर्षीय सुनील कुमार दास ने बताया कि करीब पांच साल से पेशाब में रुकावट था. विभिन्न जगहों पर इलाज व दवा खा-खाकर थक गये थे. इस बीच अचानक उसका पेशाब रुक गया. असहनीय दर्द के कारण वह परेशान हो गया. एक परिचित के कहने पर डॉ. मनोज कुमार से सलाह लेने आया. यहां आने पर पता चला कि उसके मूत्र का मार्ग सिकुड़ गया है. डॉ. मनोज ने उसके मुंह के अंदर का चमड़ा काटकर मूत्र मार्ग (यूरेथरा) बनाया गया. इसके बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है और पांच साल बाद सामान्य रूप से पेशाब कर रहे हैं.
पीएसएनएल विधि से किडनी से निकाला गया स्टोन: समस्तीपुर के नूनथर निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार ने बताया कि उसके किडनी में भारी संख्या में स्टोन था. इसके इलाज के लिये वह समस्तीपुर, दरभंगा और पटना के आइजीएमएस का करीब एक साल से चक्कर लगाते-लगाते थक गया था.
कोई किडनी निकाल देने की बात कह रहा था तो कोई ऑपरेशन के लिये इंतजार करने की सलाह दे रहा था. थक हारकर यहां पहुंचा. डॉ. मनोज कुमार ने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी. भर्ती होने के दो दिन बाद ही बिना किडनी निकाले ऑपरेशन कर दिये. उसके किडनी से 150 से अधिक छोटे-बड़े स्टोन निकाले गये. ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें