15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली-मोहल्ले में घुसा पानी

दरभंगा : भीषण गरमी के बाद शुक्रवार की अहले सुबह मुख्यालय समेत जिला भर में आंधी-तूफान के साथ खुब बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली. उधर नगर में दर्जनों मुहल्ले जलजमाव से प्रभावित हो गये. जलनिकासी की समस्या कें कारण दिनभर सड़कों पर पानी जमा […]

दरभंगा : भीषण गरमी के बाद शुक्रवार की अहले सुबह मुख्यालय समेत जिला भर में आंधी-तूफान के साथ खुब बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली. उधर नगर में दर्जनों मुहल्ले जलजमाव से प्रभावित हो गये. जलनिकासी की समस्या कें कारण दिनभर सड़कों पर पानी जमा रहा. नाका एक के सामने के पेड़ पर बज्रपात हो गया.
इससे पेड़ में आग लग गयी. लोगों ने दमकल कर्मी को इसकी सूचना दी. दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. इसे देखने के लिए सैंकड़ों लोग सुबह में वहां उमड़ आये. बारिश के कारण फैजुल्लाह खां, कृष्णापुरी, पुरानी मुंसिफी, लक्ष्मीसागर, गांधीनगर कटरहिया, सुंदरपुर, बेला, बलभद्रपुर, बंगाली टोला आदि में सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया. नाला जाम रहने के कारण पानी की निकासी की गति काफी धीमी रही.
इस कारण सड़कों पर शाम तक जलजमाव का नजारा रहा. विशेषकर लक्ष्मीसागर तथा फैजुल्लाह खां मोहल्ला के कई भागों में लोगों को जलजमाव से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इनके अलावा सुंदरपुर, दरभंगा गुदरी व लहेरियासराय गुदरी आदि जगहों पर दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया. बता दें कि सड़कों के लगातार ऊंचीकरण के कारण अगल-बलग के घर का स्तर नीचे होता जा रहा है. हल्की बारिश के बाद भी पानी घर में प्रवेश कर जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें