पांच मई से अधिकारी एवं कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण
Advertisement
इवीएम से होगा निगम चुनाव
पांच मई से अधिकारी एवं कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण दरभंगा : निगम चुनाव 2017 की सफलतापूर्वक संचालन के लिए निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारियों-पदाधिकारियों एवं अन्य को प्रशिक्षण दो-तीन स्तर पर पांच मई से 20 मई तक दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग रूप में आंबेडकर भवन, सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज […]
दरभंगा : निगम चुनाव 2017 की सफलतापूर्वक संचालन के लिए निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारियों-पदाधिकारियों एवं अन्य को प्रशिक्षण दो-तीन स्तर पर पांच मई से 20 मई तक दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग रूप में आंबेडकर भवन, सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिया जाना है. मतदान 21 मई एवं मतगणना 23 मई को होगा. मतदान इस बार इवीएम से होगा. प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षकों द्वारा सामान्य निर्वाचन एवं इवीएम का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण में 30 मास्टर ट्रेनर, 400 पीठासीन पदाधिकारी, चार सौ मतदान पदाधिकारी, 125 गश्ती दल, 120 मतगणना दलों को कई स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है. श्री सिंह ने बताया कि प्रशिक्षक के रूप में नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग एवं जमील अहमद सहायक अभियंता, स्थनीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल के अलावा कई मास्टर ट्रेनर मौजूद रहेंगे.
निर्वाची पदाधिकारियों की हुई बैठक : दरभंगा. निगम चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन विकास भवन में निर्वाची पदाधिकारी विवेकानंद झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. श्री झा ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही अब तक के कुल 73 नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा भी की गयी. बैठक में आत्मा कृषि निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा, डीएसओ कुमार रामबाबू, एडीएम शंकर शरण ओमी, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, डीएलओ रमेश चंद्र चौधरी, एमडीडब्ल्यूओ वसीम अहमद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement