सूचना मिलने के बाद
दिनभर हाइ अलर्ट पर रही पुलिस
शहर की नाकेबंदी कर जगह-जगह की गयी सघन वाहन चेकिंग
दरभंगा : शहर में अपराधियों द्वारा बैंक लूट की योजना की सूचना पर सोमवार को पुलिस दिन भर अलर्ट पर रही. शहर की नाकेबंदी कर पुलिस हरेक चौक-चौराहे पर सघन वाहन की चेकिंग करते दिखे. वहीं सभी बैंकों को भी अलर्ट कर दिया गया था कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही पुलिस को इसकी सूचना दें. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार को अपराधी शहर के किसी बैंक को टारगेट कर लूट की योजना बनायी है.
लूट को अंजाम देने के लिये अपराधी रात में ही शहर में प्रवेश करने वाला है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश मिलते ही शहर के सभी थाना पुलिस सतर्कता बरतनी शुरू की. रात से ही पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू की. साथ ही होटलों में तलाशी अभियान भी चलाया गया. लेकिन रात में पुलिस अपराधी के गिरेबान तक नहीं पहुंच पायी. इसके बाद भी पुलिस चैन की सांस नहीं ली. सुबह में एक बार फिर से सभी थाना के साथ बैंको को भी अलर्ट किया. इसके बाद शहर के सभी चौक-चौराहे के साथ जिले के इंट्री प्वायंट पर नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया. पुलिस बाइक सवार के साथ टैम्पो व कार की भी तलाशी लेते दिखे. पूछने पर एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आपराधिक वारदात की सूचना मिली थी. इसके लिये सभी थाना को अलर्ट किया गया था.