15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को ले सक्रिय हुए शराब माफिया

चौकसी. लगातार पकड़ी जा रही शराब की खे दरभंगा : शराबबंदी के बाद पहली होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया की सक्रियता बढ़ गई है. होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के अलावा नेपाल से लगातार शराब की खेप मंगा रहे हैं. हालांकि पुलिस भी शराब माफिया […]

चौकसी. लगातार पकड़ी जा रही शराब की खे

दरभंगा : शराबबंदी के बाद पहली होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया की सक्रियता बढ़ गई है. होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के अलावा नेपाल से लगातार शराब की खेप मंगा रहे हैं. हालांकि पुलिस भी शराब माफिया की धड़-पकड़ के लिए कमर कस ली है. एसएसपी सत्यवीर सिंह विशेष रूप से जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों को शराब माफिया के विरूद्ध कार्रवाई के लिए फरमान जारी कर दिया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. इससे शराब माफियाओं के रंग में भंग पड़ रहा है. बावजूद शराब का खेप जिले में विभिन्न माध्यम से पहुंच रहा है.
होम डिलेवरी के लिए एडवांस में जमा हो रहे पैसे : होली के मौके पर आसानी से शराब मिलने को लेकर शराब के शौकीन एडवांस में पैसे जमा कर रहे हैं. बताया जाता है कि शहर से लेकर गांव तक शराब माफिया होली के मौके पर शराब की डिलेवरी करने के लिए अभी से ही एडवांस में पैसे ले रहे हैं.
अपराधी भी शराब के खेल में रख रहे कदम: शराब के अवैध धंधे में भारी मुनाफा को देखते हुये शराब माफिया के साथ-साथ अपराधियों ने भी इस क्षेत्र में कदम रख दिया है. अपराधियों के इस धंधे में आ जाने से लोग उसके खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं. इसके कारण दूर-दराज के क्षेत्रों में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस ने हाल में ही चंदन नामक एक अपराधी को शराब के खेल में गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
रुक नहीं रही सप्लाई
ट्रेन, बस व ट्रकों से आ रही शराब
होली में शौकीनों की गला तर करने के लिए शराब माफिया विभिन्न रास्ते से जिले में शराब का भंडारण करने में लगे हैं. इसके लिए माफिया महिलाओं से लेकर छात्रों तक का इस्तेमाल कर रहे हैं. महिलाएं व छात्र ट्रेन व बस से शराब ला रहे हैं. वहीं सब्जी व फलों की गाड़ियों में भी शराब आ रहा है. बालू व गिट्टी के ट्रक में भी शराब छुपाकर लाया जा रहा है. यही कारण है कि पुलिस कभी अंगूर की बेटी शराब को अंगूर की पेटी में तो कभी सब्जी के बोरे से बरामद कर रही है. कभी बैंक के कैश वैन में तो कभी कुरियर के झोले में शराब मिल रहा है.
शराब को लेकर लगातार छापेमारी जारी है. पुलिस किसी भी हाल में शराब माफिया के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी. होली को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
दिलनवाज अहमद, एएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें