फायरिंग के दौरान गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने किया बरामद
Advertisement
स्टूडियो में बनाया जाता था फर्जी आधार कार्ड
फायरिंग के दौरान गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने किया बरामद दरभंगा : बाइक बिना पूछे ले जाने को लेकर उपजे विवाद के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने के गैंग का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने दर्जनों फर्जी आधार कार्ड बरामद करने के साथ ही इस धंधे में संलिप्त स्टूडियो संचालक […]
दरभंगा : बाइक बिना पूछे ले जाने को लेकर उपजे विवाद के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने के गैंग का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने दर्जनों फर्जी आधार कार्ड बरामद करने के साथ ही इस धंधे में संलिप्त स्टूडियो संचालक को भी धर दबोचा. वैसे पुलिस के सामने इस नये खुलासे ने नई अनुसंधान का मार्ग बना दिया है. पुलिस इसमें जुट गयी है. इस बरामदगी ने कई नये सवाल खड़े कर दिये हैं, जिसका जवाब पुलिस को तलाशना है.
मालूम हो कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में एक मित्र द्वारा बिना बताये बाइक ले जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. चाकूबाजी के बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्त में ले मामले को शांत किया. इधर इस घटना से जहां मुहल्ले व आस-पास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है, वहीं फर्जी आधार कार्ड बरामदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी है.
ज्ञात हो कि आग्नेयास्त्र के साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से दर्जनों फर्जी आधार कार्ड बरामद किया. आधार कार्ड फर्जी पाते ही पुलिस की पेशानी पर बल पड़ गये. नये सवाल खड़े हो गये. एएसपी दिलनवाज अहमद ने जब पूछताछ की तो तुलसी स्टूडियो से यह फर्जी कार्ड बनवाने की बात आरोपितों ने बतायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टूडियो में छापेमारी की गयी. वहां से भी दर्जनों अतिरिक्त फर्जी कार्ड बरामद किए गये. पुलिस ने इस मामले में भी तीन लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया. उन सभी से भी पूछताछ की जा रही है. अब यहां सवाल यह उठता है कि ये आरोपित इस फर्जी कार्ड के जरिए आखिर कौन सा अवैध काम करनेवाले थे या फिर कर चुके हैं. पुलिस इस बिंदु को ध्यान में रख तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement