28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैया के रंग में रंगे श्रद्धालु

नवाह महायज्ञ. नामधुन जाप में डूबे लोग, उमड़ा भक्तों का रेला मंदिर परिसर में जुटी भक्तों की भीड़. नामधुन संकीर्तन करतीं डॉ सुषमा झा. दरभंगा : अखंड श्यामा नामधुन महायज्ञ से वातावरण पूरी तरह भक्तिरस से सराबोर हो गया है. श्रद्धालु सभी मनोकामना पूर्ण करनेवाली भगवती श्यामा के रंग में रंग गये हैं. लोगों की […]

नवाह महायज्ञ. नामधुन जाप में डूबे लोग, उमड़ा भक्तों का रेला

मंदिर परिसर में जुटी भक्तों की भीड़. नामधुन संकीर्तन करतीं डॉ सुषमा झा.
दरभंगा : अखंड श्यामा नामधुन महायज्ञ से वातावरण पूरी तरह भक्तिरस से सराबोर हो गया है. श्रद्धालु सभी मनोकामना पूर्ण करनेवाली भगवती श्यामा के रंग में रंग गये हैं. लोगों की दिनचर्या में महायज्ञ सम्मिलित सा हो गया है. विशेष अवसर पर भगवती की पूजा करने के लिए पहुंचने वाले हजारों भक्त इस नवाह महायज्ञ के दौरान नित्य पहुंच रहे हैं. जाहिर तौर पर पूरा परिसर भक्तों से पटा रहता है. बुधवार को पांचवें दिन भक्तों का रेला सा उमड़ पड़ा. माधवेश्वर परिसर की कौन कहे, पूरा राज परिसर श्रद्धालुओं से जगमगा उठा. माता के नामधुन जाप में पूरे दिन श्रद्धालु डूबे रहे. देर रात तक तांता लगा रहा.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात इस महायज्ञ में दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. आसपास के जिलों के साथ ही नेपाल से भी श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. गाड़ी रिजर्व कर पूरी तैयारी के साथ भक्तों की टोली आ रही है. भीड़ का अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि राज परिसर में सैंकड़ों की संख्या में भक्तों की गाड़ियां नजर आ रही हैं. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए प्रवेश तथा निकास के लिए अलग प्रबंध किये गये हैं. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम हैं. पुलिस बल भी मुस्तैद है.
इधर मेले में दुकानें भी सज गयी हैं. महिला के पसंद के सामानों के साथ ही बच्चों के खिलौनो की खूब बिक्री हो रही है. लोग पूजा-अर्चना के संग ही लजीज व चटपटे व्यंजन का आनंद उठा रहे हैं. बच्चे मेले में लगे झूले, मिक्की माउस, निशानेबाजी आदि की मस्ती लूट रहे हैं.
अब तीन दिसंबर को होगी पंचायत समिति की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें