दरभंगा : होमगार्ड के एक अभ्यर्थी ने शनिवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पोर्टिको में आत्मदाह करने का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने उसे हिरासत में लेकर लहेरियासराय थाना के सुपुर्द कर दिया. इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बहादुरपुर बीडीओ दिनेश कुमार ने आत्महत्या के प्रयास को लेकर देकुली गांव निवासी अभ्यर्थी श्याम राम के पुत्र अजय राम के खिलाफ लहेरियासराय थाना में कांड संख्या दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि बीडीओ के आवेदन को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है.
Advertisement
होमगार्ड अभ्यर्थी ने की आत्मदाह की कोशिश
दरभंगा : होमगार्ड के एक अभ्यर्थी ने शनिवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पोर्टिको में आत्मदाह करने का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने उसे हिरासत में लेकर लहेरियासराय थाना के सुपुर्द कर दिया. इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बहादुरपुर बीडीओ दिनेश कुमार ने आत्महत्या के प्रयास […]
जानकारी के अनुसार, होमगार्ड की बहाली को
होमगार्ड अभ्यर्थी ने
लेकर कुछ महीने पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा में 231 अभ्यर्थी पास हुए थे. इनमें से 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला. इस कारण अभ्यर्थी महीनों से दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कई चरणों में आंदोलन किया. इसी कड़ी में 14 नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं. अनशन के दौरान अजय राम ने जिला प्रशासन को आगाह किया था कि नौकरी नहीं मिली, तो आत्मदाह कर लेंगे. शनिवा को कलेक्ट्रेट पोर्टिको में अजय जैसे ही पहुंचा, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. अजय का गमछा मिट्टी के तेल से सना था.
डीएम ने की शांति की अपील
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष भी उन्होंने मुद्दा रखा था. उन्होंने भी सचिव को इसे सुलझाने के लिए कहा. इसके लिए प्रयास किया गया, लेकिन मामला फंस गया. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर होमगार्ड की बहाली थी. जिस प्रखंड मे सीट भर गयी, वहां शेष अभ्यर्थियों की बहाली नियाम के अनुकूल नहीं हो सकती. इसके बावजूद वे ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं कि सभी की बहाली हो जाये. इस बावत सरकार को भी पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है, ताकि आगे की कार्रवाई नियमानुकूल की जा सके. डीएम ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
कलेक्ट्रेट परिसर में मची अफरा-तफरी
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहाली से वंचित शारीरिक दक्षता पास अभ्यर्थी कर रहे आंदोलन
14 नवंबर से बैठे हैं अनशन पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement