दरभंगा : जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र कल 22 अक्टूबर से विधवित प्रारंभ होगा. इस संबंध में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास आयुक्त ने केंद्र संचालन की तैयारी की शुक्रवार को जानकारी दी. काउंटर के सफल संचालन के लिए दो संचार कंपनियों के लीज लाइन रखने, किसी कारणबस इंअरनेट काम नहीं कर रहा है तो आवेद न स्वीकार करने को कहा गया. इंटरनेट चालू होने पर आवेदन को ऑनलाइन किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर ही आवेदक को दुबारा बुलाया जायेगा.
पूरी सूचना ऑनलाइन देने की व्यवस्था होगी. बेठक में डीएम ने बताया कि स्टेार रूम, बाथरूम, बैठने की जगह, इलेक्ट्रीकल कार्य, इंटरनेट पूरी तरह तैयार है. कुछ कमरों में वायरिंग का काम चल रहा है जो शुक्रवार की शाम तक पूरा कर लिया जायेगा. एडीएम अनिल चौधरी ने पर्दा, कमरे में एसी, पीने का पानी, आदि कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि हर जगह नेम प्लेट लगा दिया गया है, ताकि युवकों को भटकना नहीं पड़ी. बैठक में जिला स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे.