दरभंगाः डीएमसीएच में संविदा पर कार्य कर रही छह नर्सो को नौकरी से हटाने के फैसले से अन्य परिचारिकाओं में आक्रोश है. इसके खिलाफ शनिवार को करीब दो दर्जन नर्सो ने प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ एसएन सिन्हा से भेंट की. आक्रोशित नर्सो ने इस निर्णय को वापस लेने का दबाव डाला.
जानकारी के अनुसार, नवनिर्मित छात्रवास में अवैध तरीके से रह रहीं इन नर्सो का मामला पटना पहुंच गया था. मुख्य सचिव ने इस बाबत प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ सिन्हा से अविलंब कार्रवाई करते हुए छात्रवास खाली कराने का निर्देश दिया था. इसी के तहत रेखा कुमारी, भारती कुमारी, विमला कुमारी, संजू कुमारी, आशा देवी, प्रीति कुमारी नर्सो पर कार्रवाई की गयी.
अनुबंध पर कार्य कर रहीं इन नर्सो का अनुबंध रद कर दिया गया है. सात मार्च के बाद इनसे सेवा नहीं ली जायेगी. साथ ही नवनिर्मित छात्रवास में रह रही इन नर्सो से सरकारी नियमानुसार मकान भाड़ा भी वसूला जायेगा. इसका चलान कटाकर सरकारी कोष में जमा भी करना होगा. इधर, प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ सिन्हा ने बताया कि नर्सो से वार्ता हुई है.सरकारी नियमानुसार कार्रवाई होगी. इधर, आक्रोशित नर्सो का कहना है कि आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है.