14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े बकायेदारों की जब्त होगी संपत्ति कसा शिकंजा. नगर निगम ने भेजा नोटिस

दरभंगा : लचर व्यवस्था के लिए नगर निगम पर तोहमत लगाने वाले व दायित्व का निर्वाह नहीं करने का आरोप लगाने वाले खुद अपना दायित्व पूरा नहीं कर रहे हैं. वर्षों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान रोक रखा है. अधिकांश कई बार नोटिस मिलने के बाद भी अपना टैक्स बकाया रख छोड़ा है. ऐसे हठी […]

दरभंगा : लचर व्यवस्था के लिए नगर निगम पर तोहमत लगाने वाले व दायित्व का निर्वाह नहीं करने का आरोप लगाने वाले खुद अपना दायित्व पूरा नहीं कर रहे हैं. वर्षों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान रोक रखा है. अधिकांश कई बार नोटिस मिलने के बाद भी अपना टैक्स बकाया रख छोड़ा है. ऐसे हठी व बड़े बकायेदारों के प्रति नगर निगम ने अब सख्त रूख अख्तियार कर लिया है.

इन सभी को नोटिस भेजना आरंभ कर दिया है. सभी को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. इस अवधि में बकाया जमा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. उनकी संपत्ति जब्त करने के साथ ही निगम की ओर से दी जानेवाली सुविधाओं से वंचित कर देने की चेतावनी दी है. वैसे तो सरकारी महकमों पर निगम की बड़ी रकम बकाया आम बात हो गयी है, लेकिन इस बार भेजी गयी नोटिस में आम नागरिक शामिल हैं.

सर्वाधिक नोटिस वार्ड 36 में
निगम सिलसिलेवार तरीके से क्षेत्र के वार्डों के बकायेदारों को नोटिस भेज रहा है. यहां फिलहाल 48 वार्ड हैं. इसमें सर्वाधिक संख्या में वार्ड 36 के बकायेदार हैं. यहां के बकायेदारों को नोटिस जारी कर दी गयी है. शेष करदाताओं को होल्डिंग टैक्स बकाये को लेकर नोटिस दिया जा रहा है.
स्वकर निर्धारण बकाया का भुगतान नहीं : इस बीच वर्ष 2013-14 से स्वकर निर्धारण कर टैक्स जमा करने का निर्देश आया. आरंभिक काल से चालू वर्ष 2016-17 तक का करदाताओं ने इस टैक्स का भुगतान नहीं किया. निगम प्रशासन की ओर से निर्धारित की गयी तिथि तक अपने बकाये भुगतान के साथ ही स्वकर निर्धारण का टैक्स निर्धारित तिथि तक जमा करने का निर्देश दिया गया है.
होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ सख्ती
सीज होगा खाता, जायदाद होगी कुर्क
संपत्ति की होगी
कुर्की – जब्ती
निगम ने इस बार बकायेदारों पर पूरी तरह शिकंजा कसने का मन बना लिया है. भेजे जा रहे नोटिस में यह स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि अगर नोटिस प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर कर का भुगतान नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा. उनके बैंक खाते को सीज कर दिया जायेगा. साथ ही अन्य आर्थिक प्रपत्र भी जब्त कर लिये जायेंगे. चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया जायेगा. बकाया वसूली के लिए इन संपत्तियों को बेच दिया जायेगा.
डेढ़ दशक से
नहीं भरा टैक्स
कुछ ऐसे करदाता भी हैं,जिन्होंने 15 वर्षों से निगम को होल्डिंग टैक्स नहीं दिया है. बौएलाल नारायण चौधरी पर 1991 से, रामकुमार मंडल पर 1998 से, विनोद कुमार मंडल पर 1998से, रामेश्वर साह पर 1997 से, विंदा देवी पर 1994से, सुधीर कुमार गामी पर 1994 से, सुनील कुमार गामी पर 2000 से बकाया चल रहा है. निगम ने इन्हें 2013 तक के बकाये के लिए नोटिस दिया है.
15 िदनों के अंदर जमा करना है बकाया
नोटिस भेजी गयी है. नोटिस मिलने की तिथि से 15 दिनों के अंदर बकाया कर जमा करना है. ऐसा नहीं करने वालों से बकाये रकम को लागत के साथ चल-अचल संपत्ति जब्त कर उसे नीलामी कर राशि की वसूली की जायेगी.
नागेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त, दरभंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें