कृष्ण जन्मोत्सव आज, तैयारी में जुटे लोग
Advertisement
इस बार खास होगी कृष्णाष्टमी, 52 साल बाद बन रहा संयोग
कृष्ण जन्मोत्सव आज, तैयारी में जुटे लोग कमतौल : भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव 25 अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा चुकी है. नन्द नंदन के जन्मोत्सव को लेकर मिल्की, माधोपट्टी सहित कई पूजा समितियों द्वारा गुरूवार को कलश शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी. कहीं-कहीं मेला के साथ मटका […]
कमतौल : भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव 25 अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा चुकी है. नन्द नंदन के जन्मोत्सव को लेकर मिल्की, माधोपट्टी सहित कई पूजा समितियों द्वारा गुरूवार को कलश शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी. कहीं-कहीं मेला के साथ मटका फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके चलते बुधवार को बाजार सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा पूजा समिति के पंडाल और मंदिरों में चहल-पहल रही.
कहीं पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा था, तो कहीं सजावट को लेकर जद्दोजहद चल रही थी. अहल्यास्थान, गौतमाश्रम सहित कमतौल बाजार के मंदिरों में भी जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारी की जा रही थी.आचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी की मानें तो इस बार की कृष्ण जन्माष्टमी में कुछ खास है. यह अष्टमी तिथि और जन्म नक्षत्र रोहिणी के पावन संयोग में मनेगा. करीब 50-52 साल बाद ऐसा पावन संयोग बन रहा है.
ग्रहों के विशेष संयोग के साथ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव करीब 50-52 साल पहले 1958-59 में बना था. बताया कि वैसे तो 24 अगस्त, बुधवार की रात्रि 10.13 बजे से अष्टमी तिथि का आगमन हो जाएगा. परंतु गुरुवार को उदय काल की तिथि में व्रत जन्मोत्सव मनाना शास्त्र सम्मत रहेगा. अष्टमी तिथि 25 अगस्त को रात्रि 8.13 बजे तक रहेगी. इससे पूरे समय अष्टमी तिथि का प्रभाव रहेगा. मध्यरात्रि में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के समय रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग रहेगा. जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement