दरभंगा : भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई का एलान हमारी सरकार ने पहले से ही कर रखा है. हम उस पर कायम हैं. इस पर कोई समझौता करने का सवाल ही नहीं है. आइएसआइएस से पूरी दुनिया को खतरा है. सबको मिलकर जंग का एलान करना चाहिए. आइएसआइएस इस्लाम के नाम पर कलंक है. दरभंगा टावर स्थित एक होटल में भाजपा नेता ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में माहौल खराब करने में लगा है. पाक के सभी मर्ज की दवा भारत के पास है. उन्होंने कहा कि बुरहान आतंकी था. आतंकवादी
Advertisement
संवाददाताओं से बातचीत करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन.
दरभंगा : भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई का एलान हमारी सरकार ने पहले से ही कर रखा है. हम उस पर कायम हैं. इस पर कोई समझौता करने का सवाल ही नहीं है. आइएसआइएस से पूरी दुनिया को खतरा है. सबको मिलकर जंग का एलान करना चाहिए. […]
पािकस्तान की हरकत
से जैसा निबटना चाहिए, वैसे उसके साथ निबटा गया. पाक आतंकी को शहीद न बताये. पाकिस्तान की यह हरकत माफी के लायक नहीं है. कश्मीर के लोगों को भी यह समझना चाहिए कि भारत से बेहतर उनके लिए दुनिया में कोई दूसरी जगह नहीं है.
जाकिर नाइक के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले में अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर रखा है. धर्म के प्रचार का हक सभी को है, लेकिन भड़काने का अधिकार किसी को नहीं. उन्होंने कहा कि जाकिर नाइक प्रकरण के हर पहलू पर जांच चल रही है. मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी, जिलाध्यक्ष हरि सहनी, एमएलसी अर्जुन सहनी आदि मौजूद थे.
देश विरोधी नारा लगानेवालों पर कार्रवाई करें नीतीश
शाहनवाज हुसैन ने पटना में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जाने के सवाल पर कहा कि हिंदुस्तान की सरजमीं पर यह कतई स्वीकार नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर कार्रवाई करें. एक सवाल के जवाब में कहा कि शीला दीक्षित ऐसी मुख्यमंत्री हुईं, जिनकी पार्टी को अगले विधानसभा में एक भी सीट नहीं मिली. उत्तर प्रदेश में उन्हें पार्टी का खाता खोलवाने के लिए भेजा गया है. वहां भाजपा की ही सरकार बनेगी.
केजरीवाल के रास्ते पर चल रहे नीतीश
श्री हुसैन ने बिहार के लिए घोषित पैकेज की राशि प्रदेश सरकार को नहीं दिये जाने से संबंधित सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि नीतीशजी केजरीवाल के रास्ते पर हैं. जो मिल रहा है, उसे खर्च नहीं कर पा रहे हैं. वे खर्च करें, केंद्र बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. घोषित पूरी राशि मिलेगी.
अपराध बंदी करें मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री ने शराब बंदी की है. यह अच्छी पहल है. इसका स्वागत है. लेकिन मौजूदा हालात में शराब बंदी के साथ सीएम अपराध बंदी तो करें. लगातार बढ़ रहे अपराध की ओर इशारा करते हुए कहा कि सूबे की छवि फिर धूमिल हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement