आफत. भूमिगत पाइप िबछाने को ले सड़कों पर दो माह से बने हैं गड्ढे
Advertisement
बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत
आफत. भूमिगत पाइप िबछाने को ले सड़कों पर दो माह से बने हैं गड्ढे दरभंगा : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) इस वर्ष भी शहरवासियों की प्यास बुझाने में भले ही विफल रहा हो, लेकिन भूमिगत पाइप बिछाने के नाम पर कंक्रीट सड़कों की स्थिति खरंजाकरण से भी बदतर कर दी है. तीन दिनों से […]
दरभंगा : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) इस वर्ष भी शहरवासियों की प्यास बुझाने में भले ही विफल रहा हो, लेकिन भूमिगत पाइप बिछाने के नाम पर कंक्रीट सड़कों की स्थिति खरंजाकरण से भी बदतर कर दी है. तीन दिनों से हो रही वर्षा के बाद रोड कटिंग की मिट्टी पीसीसी पर फैलकर उसे इस तरह कीचड़मय कर दिया है कि इस मार्ग से गुजरने पर ताबड़तोड़ बाइक सवार गिर रहे हैं. यह स्थिति अधिकांश वाडों में है.
शहर के प्रधान मुख्य सड़क, मुख्य सड़क, अन्य सड़क एवं गलियों में अब केवल पीसीसी ही है. इन सड़कों पर पूर्व में वर्षा के बाद जलजमाव होने पर लोग निश्चिंत होकर पैदल या बाइक से गुजर जाते थे. पीसीसी होने के कारण लोगों के मन में गड्ढा या कीचड़ होने की आशंका नहीं रहती थी. लेकिन भूमिगत पाइप बिछाने के नाम पर विगत दो माह में मोहल्लों की अधिकांश सड़कों को तोड़कर उन गड्ढों को केवल मिट्टी से ढककर छोड़ दिया गया. जो वर्षा होने पर काफी खतरनाक हो गया है. काफी सतर्कता पूर्वक गुजरने के बावजूद पीसीसी पर कीचड़ में खासकर बाइक फिसल जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement