22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट ऑफिस से मिला 1000 का जाली नोट

दरभंगाः डाकघर से जाली नोट मिलने का मामला सामने आया है. इसको लेकर लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें प्रधान डाकघर लहेरियासराय से निकासी में जाली नोट देने की बात बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आरएस टैंक मुहल्ला निवासी निरंजन कुमार ने कही है. आवेदन के अनुसार श्री कुमार ने 16 जनवरी को प्रधान […]

दरभंगाः डाकघर से जाली नोट मिलने का मामला सामने आया है. इसको लेकर लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें प्रधान डाकघर लहेरियासराय से निकासी में जाली नोट देने की बात बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आरएस टैंक मुहल्ला निवासी निरंजन कुमार ने कही है. आवेदन के अनुसार श्री कुमार ने 16 जनवरी को प्रधान डाकघर के खाता सं.

225985 से 24000 रुपयों की निकासी की थी. डाकघर में क्लर्क यशवंत कुमार ने एक-एक हजार रुपये का 24 नोट भुगतान किया. श्री कुमार ने उक्त रुपया को लेकर एसबीआइ दरभंगा शाखा में 16 जनवरी को ही अपने खाता में जमा करने पहुंचे. सीडीएम द्वारा जमा करते समय एक हजार का नोट मशीन में फंस गया. नोट फंस जाने को लेकर बैंक के सीडीएम इंचार्ज को एक हजार का एक नोट मशीन में फंस जाने के संबंध में आवेदन दिया. इस पर उक्त पदाधिकारी ने कहा कि आपका एक नोट जाली है.

इसलिए मशीन में फंस गया था. श्री कुमार ने जब यह बात सुनी तो 17 जनवरी को प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर को उचित कार्रवाई के लिये आवेदन दिया, लेकिन पोस्टमास्टर आवेदन लेने से इनकार करते हुए टाल-मटोल करने लगे. इस बाबत प्रधान डाकघर में पदस्थापित क्लर्क यशवंत कुमार के विरुद्ध जाली नोट देने की प्राथमिकी लहेरियासराय थाना में दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें