दरभंगा : सूबे तथा जिले के चर्चित इंजीनियर हत्याकांड के आठ अभियुक्तों को पुलिस ने बुधवार को न्यायायलय में पेश किया. जिला के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजित कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में पेशी हुई. अभियुक्तों में अचल झा, पिंटू लाल देव, संजय लाल देव, निकेश दूबे, ऋषि झा, पिंटू तिवारी, पिंटू कुमार झा तथा मुन्नी देवी शामिल थी. जिले तथा अन्य जिलों के जेलों में बंद इन अभियुक्ताें को कोर्ट में पेशी को लेकर यहां लाया गया था.
बुधवार को गिरोह के सरगना भागलपुर जेल मे बंद संतोष झा की पेशी नहीं हो पायी. साथ ही गोपालगंज कारागार में बंद अभिषेक झा तथा सीतामढी जेल में बंद विकास झा की भी पेशी नहीं हो सकी. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण एक अन्य अभियुक्त सुबोध दूबे को भी दरभंगा नहीं लाया जा सका. सभी पहलूओं विचार कर न्यायाधीश की ओर से अगली सुनवाई की तिथि 15 जून को निर्धारित की गयी. मौके पर अदालत ने सत्रवाद संख्या 146/16 के विधि विरुद्ध किशोर को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बता दें कि इंजीनियर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मुकेश पाठक पुलिस की पकड़ से अबतक दूर है.