दरभंगा : शहर के रामबाग के एक चिकित्सक पर तीस चालीस अज्ञात लोगों ने शहर के दोनार में हमला कर दिया. दोनार में मौजूद ट्रैफिक पुलिस एवं सोनकी ओपी प्रभारी ने डॉक्टर एवं उनके कर्मियों को जान बचायी. मामला कार में टाटा 407 के धक्का मारने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था. शहर के बंगलागढ़ मोहल्ला में रहने वाले चिकित्सक डा. उत्सव आनंद अपने तकनीशियन मनीष कुमार एवं कंपाउंडर सिकंदर सहनी के साथ बेनीपुर स्थित क्लिीनिक पर जा रहे थे.
इसी क्रम में दोनार चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास एक टाटा 407 ने उनकी कार में धक्का मार दिया. इसके बाद डॉक्टर एवं चार सौ सात के चालक के बीच तू तू मैं मैं हो गया. टाटा 407 के चालक ने अपने मालिक को फोन पर सूचना दी. सूचना पर करीब 30-40 लोग पहंुचे और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनार चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने डॉक्टर को गाड़ी समेत दोनार गुमती की तरफ ले गये पर वहां भी वे लोग पहुंच गये और डॉक्टर तथा उनके कर्मियों के साथ मारपीट पर उतारु हो गये.
इसी बीच सोनकी ओपी प्रभारी दयानंद राउत पहुंच गये. उन्होंने अपने साथ डॉक्टर एवं उनके कर्मियों को गाड़ी सहित बेंता ओपी लेकर पहुंचे. पर यह मामला नगर थाना क्षेत्र का था, इसलिए डॉक्टर को वहां से नगर थाना भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. टाटा 407 के चालक एवं डॉक्टर पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है.