दरभंगा : आइटीइके प्रावधान के अनुसार कक्षा एक में कमजोर बच्चों का 25 फीसदी सीटों पर नामांकन सरकार एवं निजी विद्यालय प्रबंधक के जिच में फंसा हुआ है. कहने को तेा इसकी खानापूरी होती है, किंतु अधिकांश सीटों को पोषक क्षत्र की लोचा बता खाली छोड़ दिया जाता है. प्राइवेट स्कूल प्रबंधक का कहना है
िक इस मद में व्यय की राशि सरकार से नहीं मिल रहा है जिसके कारण ऐसी स्थिति है, किंतु हकीकत यही है कि अभी भी इन बच्चों के नामांकन में खानापूरी ही चल रहा है.