22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री ने ली अग्नि पीड़ितों की सुधि

अलीनगर/तारडीह : बिहार सरकार के वित्त मंत्री व स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सीद्दीकी ने मंगलवार को असकौल गांव के अग्नि पीडि़त परिवारों की सुधि ली. मौके पर पीडि़त इसरु द्दीन ने जब कहा कि अलीनगर पीएचसी पर जब इलाज कराने गये तो दवा और पानी बाहर से 450 रूपये में खरीदनी पड़ी तो यह सुनकर […]

अलीनगर/तारडीह : बिहार सरकार के वित्त मंत्री व स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सीद्दीकी ने मंगलवार को असकौल गांव के अग्नि पीडि़त परिवारों की सुधि ली. मौके पर पीडि़त इसरु द्दीन ने जब कहा कि अलीनगर पीएचसी पर जब इलाज कराने गये तो दवा और पानी बाहर से 450 रूपये में खरीदनी पड़ी तो यह सुनकर श्री सिद्दीकी काफी नाराज़ हो गये. साथ में मौजूद बीडीओ विजय कुमार सौरभ को कहा कि यह क्या हो रहा है. मुझे पटना में सब खबर रहती है.

व्यवस्था में सुधार करवायंे, नहीं तो कड़ा रु ख अपनाना होगा.जब लोगों ने कहा कि मकान कुल दस लोगों के जले जबकि राहत केवल 6 लोगों को दिया गया तो उनहोंने बीडीओ से सभी पीडि़तों को मुआवजा देने को कहा. बीडीओ से पीडि़त परिवारों के बीच एक चापाकल भी गाड़ने को कहा.

अग्नि पीडितों को उनहोंने विपत्ति केइस समय में धैर्य से काम लेने को भी कहा. उन्होंने इस भीषण गर्मी और हवा बयार के मौसम में आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की.
उनके साथ डीडीसी विवेकानंद झा, बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार, एसडीपीओ अंजनी कुमार, सदर एसडीएम गजेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष सफी अहमद, राजद नेता फुजैल अंसारी, बैजनाथ यादव अनिल कुमार यादव, राजीव कुमार यादव, पप्पू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. दूसरी तरफ श्री सिद्दीकी के प्रस्थान करते ही अलीनगर पीएचसी प्रभारी डा. एनएन लाभ पूरी मेडिकल टीम के साथ असकौल गांव पहुंचे. लोगों का स्वास्थ्य जांच किया. इसरु द्दीन को 450 रूपये जो गत दिन दवा में लगे थे, वह रोगी कल्याण समिति मद से उन्हें वापस किया. आग से जख्मी अम्बरी परवीन पति कलाम को वे पीएचसी में भर्ती कर बेहतर इलाज के लिए ले गये .
तारडीह. ठेंगहा के कठहारा टोला में लगी भीषण अगलगी के शिकार हुए चार सौ परिवारों की सुधि लेन मंगलवार को क्षेत्र के विधायक तथा सूबे के वित मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी पंहुचे. पीडि़त परिवारों से मिले तथा चल रहे राहत तथा बचाव के काम के बारे में जानकारी ली. पूरे टोला का भ्रमण कर उन्होंने हरसंभव सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही राहत के काम में किस तरह की कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर राहत तथा बचाव से संबंधित मामलों पर मंत्रणा की. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर सीधा संपर्ककरने का आमजन के साथ अधिकारी को निर्देश दिया. कठहारा तथा महथौर में लगी आग से पीडि़त परिवारों को सहानभूति प्रगट कर जिला तथा अनुमंडल से आए सभी अधिकारियों को ससमय हर सुविधा परिवारों को पंहुचाने का आदेश दिया.
डीएम ने लिया जायजा
मंत्री के आने के पहले जिला पदाधिकारी चन्द्रे शेखर सिंह तथा डीडीसी विवेकानंद झा ने ठेंगहा पंहुच चल रहे राहत तथा बचाव के काम का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने प्रखंड के अधिकारियों से मिल जानकारी ली. डीएम ने हरसंभव सरकारी तथा गैर सरकारी सुविधा दिलाने की बात कही. साथ ही सुविधा के उपलब्ध प्रावधान के समय पर मिलने का भरोसा दिलाया. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी गजेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएसपी अंजनी कुमार सिंह के आलावा प्रखंड के सभी अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें