दरभंगाः सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना (एसइसीसी) 2011 के प्रारूप सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इस सिलसिले में प्रत्येक परिवार से संबंधित प्रारूप सूची की एक-एक प्रति उस परिवार को उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन ने नगर निगम प्रशासन को प्रारूप प्रकाशन संबंधी जो प्रपत्र भेजे हैं, उसमें व्यापक त्रुटियां हैं.
प्रत्येक वार्ड के सभी चार-पांच उपखंडों में क्रमांक 1 से 18 तक किसी का नाम अंकित नहीं है. इतना ही नहीं बीच के क्रमांकों से भी दर्जनों नाम गायब है. ऐसी स्थिति में यदि इस सूची को ही अंतिम रूप दे दिया गया तो भविष्य में जातिगत आधार पर संबंधित वार्ड को मिलने वाले आरक्षण पर सवालिया निशान लग जाएगा. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के 48 वार्डो के लिए जो प्रारूपों की सूची की फोटो कॉपी जिला प्रशासन ने नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराया है उसमें वार्ड 1 से 48 तक किसी भी सूची में घरेलू क्रम संख्या 1 से 18 तक खाली है. प्रत्येक वार्ड को 4 से 5 जोन में बांटा गया है.
ऐसी स्थिति में यदि प्रत्येक वार्ड में कम से कम यदि 85 लोगों का नाम उस सूची में नहीं है तो जातीय आधारित जनगणना में पारदर्शिता कैसे आ सकेगी. इतना ही नहीं जानकारों का कहना है कि भविष्य में इस जनगणना के आधार पर ही लोगों को एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड आदि मिलेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर सचिव विनोद कुमार ने बताया कि डीडीसी भरत झा से इस मुतल्लिक वार्ता हुई है. और उन्होंने छूटे हुए परिवारों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में प्रिंट किया गया है. तभी प्रारूप सूची को संबंधित वार्ड के प्रभारी डब्ल्यूएलओ के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है. इसके बाद सूची में जिन लोगों को दावा आपत्ति करना है, वे प्रपत्र ए, बी, सी, डी अलग-अलग ढंग से भरकर 15 जनवरी तक निगम कार्यालय में जमा करेंगे.