कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये गये. साइकिल रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपये तथा दूसरा स्थान पाने वाले को तीन हजार और तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को दो हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो दिया गया.
साथ ही पुरुष व महिला वर्ग में से 10-10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इसके अलावे कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, चित्रंकन, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया.