सड़क नहीं तो वोट नहीं का ऐलान स्वर्ण टोली के मतदाताओं ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन/इफोटो. 13 परिचय. वोट बहिष्कार का ऐलान करती वार्ड की महिलायें/इ/इबिरौल: /इविकास से वंचित भवानीपुर स्वर्ण टोली के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. प्रशासनिक रोक के बावजूद लोग विकास नहीं होने से काफी आक्रोशित हैं. वार्ड संख्या एक के लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं की घोषणा कर दी है. ग्रामीण कैलाश मंडल, धर्मवीर मंडल, उषा देवी, रंजू देवी, विमला देवी, मीना देवी, राम कुमारी देवी, प्रदीप साह, इंदु देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व जो कार्य हुए उसके बाद कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं हुए. आज भी हम लोग महज सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. जब हमारी समस्या का निदान ही नहीं होगा. विकास को तव्वजो ही नहीं दिया जा येगा तो वोट देने का मतलब ही क्या है. बतादें कि इस समस्या को लेकर यहां की जनता ने एसडीओ को लिखित आवेदन देते हुए पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2004 में विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन इस पंचायत में हुआ था. उन्होंने कमलपुर में रात्रि विश्राम कर अहले सुबह दलित बस्ती का भ्रमण कर जहां विकास की किरण नहीं गयी हो वैसे जगहों पर अविलंब विकास कार्य शुरु कराने का निर्देश तत्कालीन अधिकारियों को दिया था. लोग आज भी उस दिन को याद करते हुए विकास की राह जोह रहे हैं.
सड़क नहीं तो वोट नहीं का ऐलान
सड़क नहीं तो वोट नहीं का ऐलान स्वर्ण टोली के मतदाताओं ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन/इफोटो. 13 परिचय. वोट बहिष्कार का ऐलान करती वार्ड की महिलायें/इ/इबिरौल: /इविकास से वंचित भवानीपुर स्वर्ण टोली के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. प्रशासनिक रोक के बावजूद लोग विकास नहीं होने से काफी आक्रोशित हैं. वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement