Advertisement
पोल से लगा आवागमन पर ब्रेक
ट्रैफिक जाम. शहर की सड़कों पर जहां-तहां गड़े बिजली व टेलीफोन के पोल दरभंगा : शहर की प्रमुख सड़कों जैसे वीआइपी रोड के सौंदर्यीकरण से पूर्व पथ निर्माण विभाग ने विद्युत विभाग को सड़क के अंतिम बिंदु पर लाइन शिफ्ट करने के लिए राशि का भुगतान किया था. स्टेशन रोड से लहेरियासराय तक लाइन शिफ्ट […]
ट्रैफिक जाम. शहर की सड़कों पर जहां-तहां गड़े बिजली व टेलीफोन के पोल
दरभंगा : शहर की प्रमुख सड़कों जैसे वीआइपी रोड के सौंदर्यीकरण से पूर्व पथ निर्माण विभाग ने विद्युत विभाग को सड़क के अंतिम बिंदु पर लाइन शिफ्ट करने के लिए राशि का भुगतान किया था. स्टेशन रोड से लहेरियासराय तक लाइन शिफ्ट में जहां-तहां पोल गाड़ देने से सड़क की अधिकांश जमीन अतिक्रमित हो गयी.
दोनार से अललपट्टी चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में करीब 15 फीट से अधिक जमीन छोड़कर अधिकांश पोल गाड़ दिये गये हैं. पोल गाड़ने के बाद लोग तेजी से उक्त खाली जमीन पर बार-बार कब्जा जमा रहे हैं.
खानकाह चौक एवं लालबाग में सड़क के किनारे न गाड़कर पीसीसी सड़क पर ही पोल गाड़ दिया गया है.भगत सिंह चौक से दरभंगा टावर, गुल्लोबाड़ा में ऐसे कई पोल हैं, जो पीसीसी सड़क पर गड़े हैं. 12 फीट से 15 फीट चौड़ी सड़क में दो-ढाई फीट के बाद पोल गड़े रहने से उसके निकट के दुकानदार उस खाली जमीन का आसानी से अतिक्रमण कर लेते हैं तथा इसके कारण वहां बार-बार जाम की समस्या लगती है. वर्तमान में सुभाष चौक से दरभंगा टावर सड़क चौड़ीकरण सह पीसीसी कार्य में चार पोल बीच सड़क पर ही आ गया है.
इससे सड़क की चौड़ाई बढ़ने के बाद भी उसका लाभ वाहन चालकों को नहीं मिल सकेगा. मेयर गौड़ी पासवान एवं स्थानीय पार्षद संतोष देवी जालान ने नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर सुभाष चौक से दरभंगा टावर तक बीच सड़क के पोलों को हटाकर किनारे में नये पोल से विद्युत आपूर्ति कराने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement