पीसीसीपी दल को ब्रीफिंग के बाद किया रवाना
Advertisement
भयमुक्त होकर करें मतदान
पीसीसीपी दल को ब्रीफिंग के बाद किया रवाना हर बूथ पर सशस्त्र पुलिस बल, जगह-जगह चेक पोस्ट प्रभारी डीएम, एसएसपी ने की ब्रीफिंग दरभंगा : बेनीपुर नगर परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरी तैयारी और भयमुक्त होकर मतदान करें. चुनाव में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के […]
हर बूथ पर सशस्त्र पुलिस बल, जगह-जगह चेक पोस्ट
प्रभारी डीएम, एसएसपी ने की ब्रीफिंग
दरभंगा : बेनीपुर नगर परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरी तैयारी और भयमुक्त होकर मतदान करें. चुनाव में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया हैं. सात सेक्टर अधिकारी और 27 स्टैटिक दंडाधिकारी को चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने में लगाया गया है.
बूथों की ओर रवानगी के पूर्व अम्बेदकर सभागार में शनिवार को स्टैटिक दंडाधिकारी, सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल अधिकारी को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम विवेकानंद झा, एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने उक्त बातें कहीं.
पीसीसीपी की रवानगी के पूर्व अधिकारियों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि हर बूथ पर जिला सशस्त्र पुलिस बल, होमगार्ड के सशस्त्र बलों को लगाया गया. इवीएम से मतदान कराये जाने को लेकर पीसीसीपी दल को अधिकारियों ने इवीएम के साथ बूथों की ओर रवाना किया. उन्होंनें बताया कि मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न 4 बजे तक कराया जायेगा. नगर परिषद क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
जगह-जगह चेकिंग और पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. एसएसपी श्री सत्यार्थी ने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराया जायेगा. ब्रीफिंग के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडेल पदाधिकारी एमजेड हसन सहित अन्य वरीय अधिकारी और प्रतिनियुक्त जोनल और सुपर जोनल अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement