22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर महादलित बस्तियों में होगा झंडोतोलन

गणतंत्र दिवस पर महादलित बस्तियों में होगा झंडोतोलन दरभंगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के महादलित समुदाय के बस्तियों में झंडोतोलन कराया जायेगा. इसके तैयारी के लिए स्थापना उप समाहर्त्ता को नोडेल पदाधिकारी के रुप मेें डीएम ने तैनात किया है. इसके लिए गठित की गयी समिति में जिला सामान्य शाखा के वरीय उप […]

गणतंत्र दिवस पर महादलित बस्तियों में होगा झंडोतोलन दरभंगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के महादलित समुदाय के बस्तियों में झंडोतोलन कराया जायेगा. इसके तैयारी के लिए स्थापना उप समाहर्त्ता को नोडेल पदाधिकारी के रुप मेें डीएम ने तैनात किया है. इसके लिए गठित की गयी समिति में जिला सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्त्ता, सदर एसडीओ के साथ साथ बेनीपुर और बिरौल के एसडीओ को शामिल किया गया है. डीएम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर महादलितों के टोले मुहल्ले में होनेवाले समारोह में चश्मा वितरण कराने का निर्देश डीएम ने सिविल सर्जन को दिया है. 25 को होगा साइकिल रेस का आयोजनगणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व 25 जनवरी को लनामिवि के डा. नागेंद्र झा स्टेडियम से खरथुआ मोड़ तक साइकिल रेस का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग के प्रतिभागियों के लिए अलग अलग आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में पहले पुरुष वर्ग के प्रतिभागी सुबह 8 बजे से हिस्सा लेंगे. जबकि महिला वर्ग की साइकिल रेस प्रतियोगिता सुबह 9 बजे आयोजित की जायेगी. इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले को क्रमश: 10 हजार, 5 हजार एवं 3 हजार रुपये पुरस्कार के रुप में दिये जायेंेगे. इसके अलावा प्रमाण पत्र भी प्रतिभागियोें को दिया जायेगा. देशप्रेम व राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम की होगी प्रस्तुतिगणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारी पर बैठक प्रत्येक वार्ड में निकाले जायेंगे प्रभातफेरीझांकी में इसबार प्राइवेट स्कूल भी होंगे शामिलमैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्र होंगे पुरस्कृत फोटो- 22परिचय- एमएल एकेडमी में बैठक करते बीइओ.दरभंगा : गणतंत्र दिवस पर होनेवाले विभिन्न कार्यक्र मों की रुपरेखा तैयारी बैठक में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, मेधावी छात्रों को पुरस्कृत, राष्ट्रगान प्रस्तुति, प्रभातफेरी आदि विषयों पर चर्चा हुई. शिक्षा विभाग के विभिन्न संभागों, माध्यमिक एंव निजी विद्यालयों तथा स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध मेंं यह निर्णय लिया गया कि इसका रिर्हसल आगामी 21 जनवरी को डीएमसी ऑडिटोरियम मेें होगा. इसमें एकस्कूल से अधिकतम दो कार्यक्रम किया जा सकता है. जो देश प्रेम एवं राष्ट्रीय से ओतप्रोत होना चाहिए. इसमें म्युजिक के माध्यम से कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी. राष्ट्रीय गान के दो दल होेंगे. प्रत्येक में 12-12 प्रतिभागी होगा. एक दल एमएल एकेडमी तथा दूसरा दल रामनंदन मिश्र बालिका विद्यालय का होगा. इन दोनों को आगामी 15 जनवरी से पुलिस लाइन में रिर्हसल कराया जायेगा. बैठक में प्रभात फेरी को प्रभावकारी बनाने पर चर्चा हुई. गणतंत्र दिवस पर सुबह 8 बजे निकलने वाले प्रभात फेरी प्रत्येक वार्ड से निकलेंगे. निजी विद्यालयों के बच्चे भी इसमें भाग लेंगे.इसके लिए नोडल स्कूल महात्मागांधी शिक्षण संस्थान तथा नोडल अधिकारी इसके प्राचार्य प्रभामल्लिक को बनाया गया. वही स्काउट एंड गाइड के परेड के लिए 15 जनवरी से पुलिस लाइन में रिर्हसल होंगे. जिले में इस बार के मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम तीन स्थान पर आनेवाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृ त किया जायेगा. प्रथम स्थान आनेवाले को 5 हजार, द्वितीय स्थान वाले को 3 हजार तथा तृतीय स्थान वाले को 2 हजार रुपये पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें