डीएम के जनता दरबार में आये 300 मामले फोटो: 4,5परिचय : लोगों की फरियाद सुनते डीएम, जुटे फरियादी दरभंगा : जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने जनता दरबार में गुरुवार को विभिन्न तरह के लगभग 300 मामले आये. जिनमें प्रमुख रूप से भूमि दखल कब्जा से संबंधित, बीपीएल सूची में नाम जुड़़वाने , इन्दिरा आवास , वृद्घा पेंशन , भूमि अतिक्रमण, छात्रवृत्ति, फसल क्षति एवं आपूर्त्ति से संबंधित मामले आये. सदर प्रखण्ड वार्ड नम्बर – 1 के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उनके वार्ड में विद्युत खम्भा होते हुए भी वार्ड का दबंग व्यक्ति अरूण सिंह द्वारा विद्युत खम्भा गारने नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अभी तक बांस के सहारे कुछ ग्रामीणांे के घर में बिजली आपूर्त्ति होती है.इस पर डीएम ने सीओ एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बिरौल प्रखंड के देकुली के चालो शर्मा ने बताया कि वे गरीब भूमिहीन है व उनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है. आवेदक द्वारा बताया गया कि दो माह पूर्व इन्दिरा आवास सहायक व विकास मित्र के पति द्वारा नायाजय पैसा की मांग की गयी. डुमरी की वीणा देवीने पारिवारिक सर्वेक्षण सूची में किसी कारण से नाम नहीं नही जूटने की शिकायत की. डुमरी के ही मोहिम अंसारी के द्वारा उनके जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है. आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके गांव के ही कारी मोमीन, हकीम मोमीन द्वारा उनके ओगन होकर रास्ता बनाये हुए हैं. इसी तरह संगीना खातुन, बच्चानंद ठाकुर समेत अन्य ने भी अपनी फरियाद डीएम के समक्ष रखी. दरबार में उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, जिला जन शिकायत पदाधिकारी रमेश चन्द्र चौधरी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीएम के जनता दरबार में आये 300 मामले
डीएम के जनता दरबार में आये 300 मामले फोटो: 4,5परिचय : लोगों की फरियाद सुनते डीएम, जुटे फरियादी दरभंगा : जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने जनता दरबार में गुरुवार को विभिन्न तरह के लगभग 300 मामले आये. जिनमें प्रमुख रूप से भूमि दखल कब्जा से संबंधित, बीपीएल सूची में नाम जुड़़वाने , इन्दिरा आवास , […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement