दरभंगाः ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक डॉ संजय अग्रवाल आगामी 7 दिसंबर को समाहरणालय सभाकक्ष में दरभंगा एवं मधुबनी जिले के विद्युत अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे. ऊर्जा सचिव के आगमन को लेकर अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में लगातार बैठक कर सभी संचिकाओं को तैयार किया जा रहा है. डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को विद्युत अभियंताओं के साथ बैठक कर आगामी 7 दिसंबर को होने वाली समीक्षा बैठक के मुतल्लिक की गयी तैयारी की जानकारी ली.
डीएम ने शहर से लेकर गांवों तक शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को मीटर लगाने एवं नियमित मीटर रीडिंग के साथ विपत्र भेजकर राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि डीएम कुमार रवि के लगातार मॉनीटरिंग के कारण दरभंगा जिला विद्युत विभाग के राजस्व वसूली में उत्तर बिहार में अव्वल रहा.
इसके लिए डीएम सहित नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों पुरस्कृत किये गये थे. आगामी 7 दिसंबर को होने वाली समीक्षात्मक बैठक को लेकर कार्यपालक अभियंता से कनीय अभियंता तक अपनी टास्क पूरा करने में लगे हैं.