31 को मनाया जायेगा हैंडवाश दिवस : डीएम डीएमसीएच की सफाई 26 को, कृषि मेला 31 कोदरभंगा : डीएम बालामुरुगन डी ने जिला स्थापन दिवस के मौके पर 31 दिसंबर को हैंडवाश दिवस मनाने की घोषणा की है .इस दिन जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी कें द्रों पर बच्चों के हाथ धोने के तरीकों को बताया जायेगा. इसी दिन सुबह सबेरे समाहरणालय के सभी कार्यालय एवं परिसर की साफ सफाई की जायेगी. सुबह 8 बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी डीएमसीएच अस्पताल परिसर की साफ सफाई करेंगे. यह निर्देश डीएम ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों के साथ बैठक में दिये. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को भी डीएमसीएच व अस्पताल परिसर की साफ सफाई करायी जायेगी .जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे. वहीं 31 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम में स्वच्छता विषय पर पेंटिंग एवं वादविवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. इसमें विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत होंगे. नेहरु स्टेडियम में कृषि विभाग की ओर से कृषि मेला, बैंकों की ओर से ऋण मेला के साथ साथ भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया जायेगा .इस मौके पर पीएचइडी की ओर से स्वच्छता एवं पेयजल की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. वहीं 31 दिसंबर की शाम समूचा समाहरणालय परिसर आकर्षक रुप से सजाया जायेगा और परिसर में दीप प्रज्वल कर स्थापना दिवस समारोह मनेगा. स्थापना दिवस के मौके पर 1 जनवरी 2016 को नेहरु स्टेडियम से स्वच्छता यात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न बाजार से गुजरकर फिर नेहरु स्टेडियम पहुंचेगी. इसी दिन सुबह 10 बजे डीएमसीएच में ब्लड डोनेशन कैं प लगाया जायेगा. इसके लिए पंजीकरण रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से होगा. इसी दिन स्मारिका विमोचन और नि: शक्त बच्चों की ट्राइसाइकिल रेस का भी आयोजन होगा. बैठक में एडीएम अनिल चौधरी, डीडीसी विवेकानंद झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामति, जिला सामान्य शाखा के प्रभारी एसएस ओमी, ओएसडी सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
31 को मनाया जायेगा हैंडवाश दिवस : डीएम
31 को मनाया जायेगा हैंडवाश दिवस : डीएम डीएमसीएच की सफाई 26 को, कृषि मेला 31 कोदरभंगा : डीएम बालामुरुगन डी ने जिला स्थापन दिवस के मौके पर 31 दिसंबर को हैंडवाश दिवस मनाने की घोषणा की है .इस दिन जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी कें द्रों पर बच्चों के हाथ धोने के तरीकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement