सीएम के विश्वास को अंतिम सांस तक निभाऊंगालालबत्ती लगाकर पहली बार दरभंगा आने पर विधायक गामी का हुआ भव्य स्वागत फोटो संख्या- 11, परिचय- फूल माला पहनाकर विधायक गामी का स्वागत करते कार्यकर्ता दरभंगा. विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति मनोनीत होने के बाद बुधवार को दरभंगा लौटने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रवेश द्वार जटमलपुर में दर्जनों वाहनों के काफिले के संग विधायक अमरनाथ गामी का स्वागत किया. उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता नीतीश कुमार सहित महागठबंधन सरकार के नारेबाजी कर रहे थे. जटमलपुर से सर्किट हाउस तक आने के क्रम में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने श्री गामी को रोककर माला से स्वागत किया. सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक श्री गामी ने मीडिया के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि वर्षों से एक कार्यकर्ता एवं सामाजिक निर्वहन के क्रम में मीडिया कर्मियों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है. उन्होंने अपने क्षेत्र हायाघाट के लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि दूसरी बार जिस उत्साह से वहां के मतदाताओं ने उन्हें जिताया, यह उसी का प्रतिफल है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें महत्ती जिम्मेवारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके प्रति जो सदाशयता दिखायी है उसे ईमानदारीपूर्वक निर्वाह करूंगा. उन्होंने कहा कि नैतिकता के कारण ही उन्होंने भाजपा छोड़ा. उस सिलसिले में भी पार्टी नेतृत्व को उन्होंने चुनौती दी थी कि यदि उनकी गलती होगी तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे लेकिन पार्टी नेतृत्व उनके प्रति जो नकारात्मक सोच बनायी आज वे हृदय से उसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती, गिरिंद्र नारायण कुंवर, रविंद्र यादव, पूर्व मेयर अजय पासवान, पार्षद प्रदीप गुप्ता, मनोज मंडल, वैश्य विकास महासभा के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला, सुनील सिंह, कामोद राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. शिवाजीनगर में गाजे-बाजे से हुआ स्वागत : दूसरी ओर विधायक श्री गामी को शिवाजीनगर मुहल्लावासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया. शिवाजीनगर चौक पर कई तोरणद्वार बनाये गये थे. जैसे ही उनकी गाड़ी शिवाजीनगर चौक पर पहुंचा, उत्साह से भरे कार्यकर्ता ने फूल-मालाओं से उन्हें स्वागत किया. अपने मुहल्ला में लोगों का उत्साह देख विधायक भावुक हो गये. वे गाड़ी से उतर भीड़ के साथ ही पैदल चलते हुए अपने घर पहुंचे. वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटी गयी. ज्ञात हो कि करीब तीन दशक पूर्व विधायक श्री गामी के अग्रज व समाजसेवी स्व सत्यनारायण गामी ने इस परिवार में जो राजनीतिक मशाल जलाया था, आज उसे प्रज्वलित देख मुहल्लावासी फूले नहीं समा रहे हैं. विधायक श्री गामी अपने घर में पहुंच सबसे पहले अपने अग्रज स्व गामी की चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उनकी आंखें नम हो गयी.
BREAKING NEWS
सीएम के वश्विास को अंतिम सांस तक निभाऊंगा
सीएम के विश्वास को अंतिम सांस तक निभाऊंगालालबत्ती लगाकर पहली बार दरभंगा आने पर विधायक गामी का हुआ भव्य स्वागत फोटो संख्या- 11, परिचय- फूल माला पहनाकर विधायक गामी का स्वागत करते कार्यकर्ता दरभंगा. विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति मनोनीत होने के बाद बुधवार को दरभंगा लौटने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement