22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रस्तावित दीक्षांत को ले बैठक आज

प्रस्तावित दीक्षांत को ले बैठक आज दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से 8 दिसंबर को कुलपति के कार्यालय कक्ष में सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों व विवि अधिकारियों की बैठक 3 बजे से बुलायी गयी है. इस बैठक में प्रस्तावित जनवरी 2016 के अंतिम सप्ताह विवि की ओर से दीक्षांत समारोह आयोजित किये […]

प्रस्तावित दीक्षांत को ले बैठक आज दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से 8 दिसंबर को कुलपति के कार्यालय कक्ष में सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों व विवि अधिकारियों की बैठक 3 बजे से बुलायी गयी है. इस बैठक में प्रस्तावित जनवरी 2016 के अंतिम सप्ताह विवि की ओर से दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाने की तैयारी पर विमर्श होगी. नरेश से कारणपृच्छा व हटाये जायेंगे युगलदरभंगा : लनामिवि मुख्यालय के खेल मैदान बी की तैयारी के निरीक्षण के दौरान पीजी संगीत विभाग के चतुर्थवर्गीय नरेश राम के अनुपस्थिति पर भड़के कुलपति के निर्देश के आलोक में विवि प्रबंधन ने उक्त कर्मी से कारणपृच्छा किये जाने की पुष्टि कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने की है. वहीं उन्होंने कहा कि संविदा पर बहाल कर्मी युगल राम की कार्यों से असंतुष्ट होने के कारण कुलपति ने उक्त कर्मी को हटाने का निर्देश दिया. इसके आलोक मे भी कार्रवाई करेन की बात कुल सचिव ने कही है. वर्कशॉप में भाग लेंगे कासिंदसं विवि के प्रतिनिधिदरभंगा : राज्य सरकार की बिहार एड्स कंट्रोल बोर्ड पटना की ओर से 10-12 दिसंबर को एचआइवी एवं स्किल डेवलेपमेंट विषयक वर्कशॉप में भाग लेने के लिए कामेश्वर सिंह दरभ्ंागा संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से दो लड़के एवं दो लड़कियां भाग लेंगे. इनके साथ विवि के एनएसएस समन्वयक डा. सुधीर कुमार झा एवं दो नोडेल अधिकारी ममता पांडेय महारानी अधिरानी रामेश्वरी लता संस्कृत कॉलेज दरभंगा एवं महंेद्र पांडेय अवधबिहारी संस्कृत कॉलेज रहीमपुर खगडि़या भाग लेंगे. आरडी परेड में भाग लेगा संस्कृत विवि का छात्रदरभ्ंागा : कामेश्वर सिंह दरभंंगा संस्कृत विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत दरभंगा के पचाढी स्थित बाबा साहेब राम संस्कृत कॉलेज के शास्त्रीय तृतीय खंड के छात्र रमण कुमार झाके पुत्र आशुतोषानंद को दिल्ली मेंं गणतंत्री दिवस 2016 के अवसर पर होनेवाले आरडी परेड में भाग लेने के लिए चयन किया गया है. ये बिहार एनएसएस की ओर से स्वयंसेवक के रुप में भाग लेंगे. इसकी जानकारी कुलसचिव डा. सुरेश्वर झा ने दी है. वहीं विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. सुधीर कुमार झा ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के इतिहास में पहलीबार ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका यहां के छात्र को मिला है. यह छात्र महाविद्यालय के निकट स्थित बंसारा गांव का रहनेवाला है. इस्टजोन टूर्नामेंट के लिए खो-खो टीम चयनितदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से 17 दिसंबर से भागलपुर में आयोजित इस्टजोन खो-खो टूर्नामेंेट में भाग लेने के लिए विवि स्तरीय खो-खो टीम के लिए सोमवार को खिलाडि़यों का चयन कर लिया गया है. इसके लिए विवि की ओर से सोमवार को डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में अंतर महाविद्यालय चयन प्रतियोगिता आयेाजित की गयी. इसमें दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज, सीएम कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, केएस कॉलेज, एमके कॉलेज तथा समस्तीपुर के बीआरबी कॉलेज एवं बेगूसराय के मझौल स्थित आरसीएस कॉलेज के करीब दो दर्जन खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. इसमें से चयनकर्त्ता आरएन कॉलेज पंडौल के एमआइ खान एवं बीआरबी कॉलेज के सत्यनारायण ठाकुर ने 15 खिलाडि़यों का चयन कर सूची विवि के खेल अधिकारी को सौंप दिया. उस सूची के अनुसार चयनित खिलाडि़यों में अंकित कुमार, सुनील कुमार चौधरी, केशव कुमार चौधरी, राजीव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, चंदू कुमार पंडित, निरंजन कुमार, शंभु कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, रौशन कुमार, निशांत कुमार सिंह, सुदीप कुमार सिंह, विभूति कु मार, संजय कुमार पंडित एवं गौरव कुमार के नाम शामिल हैं. इन चयनित खिलाडि़यों की पैक्टिस 8 दिसंबर से इनके कोच मनीष राज तैयारी करवायेंेगे. उक्त चयनित खिलाड़ी 17 दिसंबर को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भागलपुर को रवाना होंगे. इस बावत पूछे जाने पर विवि खेल अधिकारी डा. अजय नाथ झा ने बताया कि उक्त चयनित खिलाडि़यों से आवश्यक कागजात की मांग की गयी है. उसमें जिन छात्रों के पास सक्षम कागजात उपलब्ध नहीं होंगे तो उन्हें टूर्नामेंट में भाग लेने से रोका भी जा सकता है. बता दें कि इस खेल के लिए 12 खिलाडि़यों का चयन अनिवार्य है. पिछले वर्ष इस्ट जोन खो-खो टूर्नामेंट में मिथिला विश्वविद्यालय की टीम चैंपियन रह चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें