दरभंगा : अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर पांच दिसंबर को जिले के सभी 18 प्रखंडों में शिविर लगाकर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा. सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है.
आत्मा के परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा ने बताया कि मृदा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जिले के किसानों को खेती के प्रति जागरुक और कम लागत में तथा अपने खेतों मेें उर्वरक का छिड़काव कम कर पोषनीय खेती कर सके. जिला मिट्टी जांच केंद्र को जिले के 18 प्रखंडों से खरीफ फसल में कुल पांच हजार 810 मिट्टी नमूना प्राप्त की गयी है. जिसमें से चार हजार एक का विश्लेषण किया गया है.
बीएओ को उपलब्ध कराया गया है कार्ड : सभी विश्लेषित मिट्टी नमूनों के स्वास्थ्य कार्ड बीएओ को उपलब्ध करा दिया गया है. एक ग्रिड में पांच -दस किसानों की संख्या रहती है. परियोजना निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शिविर बहादुरपुर प्रखंड के संयुक्त कृषि कार्यालय भवन के सभागार में होगी. जिले के 18 प्रखंडों से प्राप्त किये गये मिट्टी के नमूना तथा 14 हजार 843 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा.