नलकूप बंद, बिजली बिल चालू रतस्वीर :परिचय : खराब नलकूप दिखाते किसान, ट्रांसफार्मर पर उगे झाड़-झंखाड़, किसान राधेश्याम पंडित, संजीवन शर्मा, महेंद्र शर्मा. कमतौल : नलकूप विभाग द्वारा अहियारी उत्तरी पंचायत में लगाये गये सरकारी नलकूप नंबर दो कई वर्षों से बंद है़ किसानों के खेत प्यासे हैं. बंद पड़े नलकूप के पास वाले खेत मालिक को भी निजी नलकूप से महंगा पटवन कर खेती करना विवशता है. वहां लगे ट्रांसफार्मर पर झाड़ झंखाड़ उग आये हैं. मोटर में बिजली का कनेक्शन भी नहीं लगा है़ परन्तु विभाग लाखों रुपया बिजली बिल नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी को भुगतान कर रहा है़ किसानों की नजर में जहां नलकूप वर्षों से बंद है, वहीं बिजली विभाग की नजर में नलकूप चालू है़ तभी तो उक्त नलकूप पर बिजली विभाग के खाते में 1 लाख 18 हजार 773 रुपये बकाया दर्शाया जा रहा है़ विभागीय सूत्रों पर भरोसा करें तो उक्त नलकूप पर पिछले वित्तीय वर्ष का बकाया करीब 1 लाख 18 हजार 683 रुपया का भुगतान 22 अप्रैल को किया गया है़ कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की इससे जहां एक ओर किसान महंगे पटवन में हजारों खर्च कर कंगाल होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नलकूप विभाग बंद नलकूप का राजस्व जमा करवा कर बिजली विभाग को मालामाल कर रही है़ बोले किसान नलकूप के ठीक पूरब खेत वाले किसान शिवलाल शर्मा के पुत्र संजीवन शर्मा ने बताया की नलकूप कितने दिनों से बंद है, यह तो ठीक से याद नहीं है, परंतु दो-तीन वर्ष से ज्यादा से निजी नलकूप से ही पटवन कर खेती कर रहे हैं. महेंद्र शर्मा ने बताया स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक तक से गुहार लगा चुके हैं. राधेश्याम पंडित, दसई पंडित, मोनाजिर, शोभित पंडित आदि ने बताया कि हमलोग अपने बलबूते निजी नलकूप के भरोसे खेती कर रहे हैं. पूर्व में चालू होने की स्थिति में भी फायदा नहीं मिल रहा था़
BREAKING NEWS
नलकूप बंद, बिजली बिल चालू
नलकूप बंद, बिजली बिल चालू रतस्वीर :परिचय : खराब नलकूप दिखाते किसान, ट्रांसफार्मर पर उगे झाड़-झंखाड़, किसान राधेश्याम पंडित, संजीवन शर्मा, महेंद्र शर्मा. कमतौल : नलकूप विभाग द्वारा अहियारी उत्तरी पंचायत में लगाये गये सरकारी नलकूप नंबर दो कई वर्षों से बंद है़ किसानों के खेत प्यासे हैं. बंद पड़े नलकूप के पास वाले खेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement