पटना के सुधीर प्रथम, मुजफ्फरपुर के अभिषेक रहे द्वितीय चेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतदरभंगा. शतरंज एक बौद्धिक एवं मनोजरंक खेल है. यह खेल विश्व को भारत की देन है. शतरंज के खेल का क्रेज बच्चों के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है. शतरंज के खेल से बच्चों में एकाग्रता एवं विश्लेषण करने की क्षमता बढ़ती है. फ्रांस, ब्रिटेन,अमेरिका जैसे देशों ने इस खेल को अपने यहां स्कूल की पढ़ाई में शामिल कर लिया है. हमारे देश के तमिलनाडू,गुजरात आदि राज्यों में भी ऐसा होना प्रारंभ हो चुका है. अगर ऐसी ही पहल बिहार में भी की जाये तो यहां के बच्चे भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है. उपरोक्त बातें पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद चौधरी ने पीडीएफ चेस क्लब एंड एकेडमी के द्वारा विगत तीन दिनों से संचालित ओपन बिहार स्टेट चेस टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कही. श्री चौधरी ने कहा कि पीडीएफ चेस क्लब ने अपने प्रयासों से मृतप्राय हो चुके चेस के खेल को पुर्नजीवन प्रदान किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीडीएफ चेस क्लब के सचिव मुकेश कुमार झा ने कहा कि बिहार में पहली बार ऐसा हुआ है जब शतरंज का प्रतियोगिता नि:शुल्क हुआ. यह क्लब जल्द ही दरभंगा में राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता करवाने के लिए प्रयासरत है. दरभंगा के बुजुर्ग चेस खिलाड़ी विनोद तिवारी, ब्रजबिहारी महतो, शंभूशरण मिश्रा, रामप्रसाद सहनी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने अपने प्रयासों के जरिए बहुत ही कम समय में मृतप्राय: हो चुके शतरंज के खेल को नवजीवन प्रदान किया है.दरभंगा. पीडीएफ चेस क्लब एंड एकेडमी द्वारा विगत तीन दिनों से संचालित ओपन बिहार स्टेट चेस टूर्नामेंट के दौरान कुल 7 राउंड का मैच संपन्न हुआ. जिसमें पटना के सुधीर कुमार सिन्हा अव्वल रहे. इसके अलावा भोजपुर के हिमांशु रंजन, मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू, पटना के मेनहाजूल होदा, भोजपुर के सुधांशु रंजन, समस्तीपुर के रितुराज प्रसाद, दरभंगा के रामप्रसाद सहनी, विकास कुमार सहनी, भूपनाथ, शंभू शरण मिश्रा एवं पटना के आरके चौहान ने क्रमश: द्वितीय से ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया. जबकि अन्य 20 खिलाड़ियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. मैच के दौरान आरबीटर के रूप में मुकेश कुमार झा के नेतृत्व में राजकुमार गणेशन, अनिल कुमार सिंह, कृष्ण कुमार कन्हैया एवं मनीष आनंद तैनात थे. इन्हें पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद चौधरी ने पुरस्कृत किया.
पटना के सुधीर प्रथम, मुजफ्फरपुर के अभिषेक रहे द्वितीय
पटना के सुधीर प्रथम, मुजफ्फरपुर के अभिषेक रहे द्वितीय चेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतदरभंगा. शतरंज एक बौद्धिक एवं मनोजरंक खेल है. यह खेल विश्व को भारत की देन है. शतरंज के खेल का क्रेज बच्चों के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है. शतरंज के खेल से बच्चों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement