खड़े रह गये यात्री, नहीं खुला बोगियों का गेट जयनगर से ही बंद आयी स्पेशल ट्रेन की सारी बोगियां फोटो संख्या- 05परिचय- स्पेशल ट्रेन की बंद बोगी के कारण बाहर खड़े यात्री.दरभंगा : अनिश्चित परिचालन को लेकर विशेष ट्रेन को यात्री तो तरजीह नहीं ही देते, विभाग भी इसके प्रति पूरी तरह लापरवाह रहता है. इसका प्रमाण शुक्रवार को उस समय मिला, जब जयनगर से पहुंची स्पेशल ट्रेन की सभी बोगियों के सारे गेट बंद दिखे. आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि दरभंगा में भी इसे खोलने की किसी ने जहमत नहीं उठायी. फलत: इसमें सवार होने के लिए यात्री खड़े रह गये और ट्रेन गुजर गयी. जानकारी के मुताबिक 05527 जयनगर-आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन अपने समय पर दरभंगा जंकशन पहुंची. इसे प्लेटफाॅर्म एक पर प्लेस किया गया. जनसाधारण के रूप में चल रही इस गाड़ी की तमाम बोगियां बंद थीं. बाहर में यात्री जगह लेने के लिए एक बोगी से दूसरी बोगी की ओर भटकते रहे, लेकिन एक भी गेट खुला हुआ नहीं मिला. अंतिम समय में एक युवक ने आपातकालीन खिड़की खोलकर इसके सहारे अंदर प्रवेश किया. इसके बाद एक बोगी का दरवाजा खुला. जबतक इसमें यात्री सवार होते, ट्रेन खुल गयी. इसने विशेष ट्रेन के प्रति रेल अधिकारियों की संजीदगी को उजागर कर दिया. यात्रियों का कहना था कि एक तरफ रेलवे कहती है कि स्पेशल ट्रेन से उसे लाभ नहीं होता, समय से नहीं चलने तथा अन्य सुविधा नहीं मिलने की वजह से यात्री इसे तरजीह नहीं देते. लेकिन विभाग भी इसे उपेक्षित ही रखता है. इस संबंध में संपर्क करने पर मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी बीएनपी वर्मा ने कहा कि वे इसकी जानकारी लेंगे. वैसे बता दें कि इस ट्रेन की बोगियों को व्यवस्थित करने की जिम्मेवारी जयनगर की थी.
BREAKING NEWS
खड़े रह गये यात्री, नहीं खुला बोगियों का गेट
खड़े रह गये यात्री, नहीं खुला बोगियों का गेट जयनगर से ही बंद आयी स्पेशल ट्रेन की सारी बोगियां फोटो संख्या- 05परिचय- स्पेशल ट्रेन की बंद बोगी के कारण बाहर खड़े यात्री.दरभंगा : अनिश्चित परिचालन को लेकर विशेष ट्रेन को यात्री तो तरजीह नहीं ही देते, विभाग भी इसके प्रति पूरी तरह लापरवाह रहता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement