श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाया गया 50 वां महावीरी झंडाफोटो फारवार्डेड : जाले. दरभंगा-सीतामढ़ी सीमा पर स्थानीय थाना क्षेत्र के दोघरा गांव में आयोजित दो दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव गुरुवार को श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाया गया़ इस 50वां महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर अहले सुबह से ही पुलिस-प्रशासन एवं श्रद्धालुओं की चहल-पहल शुरु हो गई थी़ महोत्सव स्थल सबसे पहले लतराहा का गगन चुम्बी झंडा आयोजन स्थल पर पहुंचा, उसके बाद श्रद्धालुओं ने जय शिव-जय शिव के जयघोष के साथ दोघरा का गगनचुम्बी झंडा लाकर आयोजन स्थल पर स्थापित किया़ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना प्रारम्भ हुई़ इसके बाद सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के सौरिया गांव का झंडा जयघोष के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचा़ सबसे अन्त में नव निर्वाचित विधायक जीवेश कुमार के नेतृत्व में हजारों नर-नारियों के साथ लगभग पांच किलोमीटटर की दूरी तय करके नगरडीह गांव से आयोजन स्थल पहुंचा़ इसके बाद सभी झंडों का विधि विधानपूर्वक पूजा हुई़ उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ़ इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद, हम के प्रखंड अध्यक्ष नरेश चौधरी सहित कई कार्यकर्त्ता पहुंचे़ लगभग दो किलोमीटर तक पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी़ इसमें डान्डिया एवं झड़ी नृत्य को काफी उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुति की गयी़ शान्ति व्यवस्था के लिए प्रशिक्षु आईएएस अभिलाषा शर्मा, डीडीसी विवेकानन्द झा,अपर समाहर्त्ता अनिल चौधरी, एसडीओ सदर गजेन्द्र नारायण सिंह, डीएसपी सदर दिलनवाज अहमद, डीएसपी बिरौल सुरेश कुमार, बीडीओ रागिणी साहू, सीओ कैलाश चौधरी, स्थानीय थानाध्यक्ष जर्नादन सिंह, राज कुमार राय, अमरेन्द्र कुमार, एएसआई हरिद्वार पान्डेय के साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल सहित पुलिस बल एवं एसएसबी के जवानों की तैनाती गयी थी़ वहीं सीतामढ़ी जिला के पुपरी अनुमंडल के डीएसपी पंकज कुमार, इंसपेक्टर श्रीराम ठाकुर, बोखरा प्रखंड के बीडीओ महेश्वर पंडित सीओ भाग्य नारायण राय,नानपुर के सीओ अशोक कुमार यादव, उपप्रमुख आफताब आलम मिन्टू सहित दोघरा के मुखिया सरफराज आलम एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि वहां उपस्थित थे़नव निर्वाचित विधायक को किया गया सम्मानितजाले . काजी बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव में गुरुवार को महावीरी झंडा महोत्सव के अवसर वहां पहुंचे नव निर्वाचित विधायक जीवेश कुमार को नगरडीह गांव के लोगों द्वारा पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया़ सर्वप्रथम ग्रामीण की ओर से मुखिया गंगा कुमारी ने उन्हें पाग एवं चादर से सम्मानित किया तत्पश्चात् रामाश्रय साह, महेश कुमार साह, बाल कृष्ण साह आदि ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया़ इसके बाद वे सभी श्रद्घालुओं के साथ झंडा को लेकर दोघरा आयोजन स्थल के लिए चल पड़े़ बजरंगवली की जयकारे एवं परम्परागत हथियारों के साथ पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचे़
BREAKING NEWS
श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाया गया 50 वां महावीरी झंडा
श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाया गया 50 वां महावीरी झंडाफोटो फारवार्डेड : जाले. दरभंगा-सीतामढ़ी सीमा पर स्थानीय थाना क्षेत्र के दोघरा गांव में आयोजित दो दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव गुरुवार को श्रद्धा और भक्तिपूर्वक मनाया गया़ इस 50वां महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर अहले सुबह से ही पुलिस-प्रशासन एवं श्रद्धालुओं की चहल-पहल शुरु हो गई थी़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement