30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से ठहर गया बेनीपुर बाजार

जाम से ठहर गया बेनीपुर बाजार फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : वैसे तो बेनीपुर मुख्य बाजार में प्रति दिन जाम रहता है, पर पर्व-त्योहार और हाट के दिन तो जाम से बाजार ही मानो ठहर जाता है. यह नजारा सोमवार को दिखने को मिला. धनतेरस को लेकर बाजार में सुबह से ही चहल-पहल थी. फुटपाथी दुकानदारों ने […]

जाम से ठहर गया बेनीपुर बाजार फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : वैसे तो बेनीपुर मुख्य बाजार में प्रति दिन जाम रहता है, पर पर्व-त्योहार और हाट के दिन तो जाम से बाजार ही मानो ठहर जाता है. यह नजारा सोमवार को दिखने को मिला. धनतेरस को लेकर बाजार में सुबह से ही चहल-पहल थी. फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क किनारे दुकान लगा थे. साथ ही टेंपो चालक भी यत्र-तत्र वाहन पार्क कर दिये थे. इस कारण से और परेशानी बढ़ गई. इसी बीच बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार की गाड़ी भी आकर जाम में फंस गई. साहब की गाड़ी फंसते ही उनके सुरक्षाकर्मी उतरे और लोगोंं को हरकाते हुए साहब की गाड़ी को जैसे-तैसे निकाल दिये पर आमलोग जाम से कराहते रहे. चोकीदार को भी यहां खड़ा कर दिया जाता तो ऐसा नहीं रहता. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि नगर प्रशासन भाड़ा के रूप में राजस्व वसूल रही है, पर व्यापारियों को कोई सुविधा नहीं दी जाती. आखिर हमलोग दुकान लगायें तो कहां लगायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें