महागंठबंधन की जीत पर मनाया जश्न बहादुरपुर. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन प्रत्याशी की जीत से कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह है. महागंठबंधन के राजद उम्मीदवार भोला यादव की जीत से ग्रामीण क्षेत्रों सहित चौक-चौराहों पर कार्यकर्त्ताओं द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. महागंठबंधन के कार्यकर्त्ता एक -दूसरे को रंग-अबीर लगाकर मिठाई बांट रहे हैं. भोला यादव की जीत की घोषणा के बाद राजद व जदयू कार्यकर्त्ताओं ने मिलकर श्री यादव को बधाई दी. जीत की उम्मीद के साथ सुबह से ही सैदनगर स्थित राजद कार्यालय पर कार्यकर्त्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. बधाइ देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राजद के रामनरेश यादव, मो. कलाम, राजा पासवान, प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी आदि शामिल थे. वहीं दूसरी ओर एनडीए के भाजपा प्रत्याशी हरि सहनी की हार को लेकर कार्यकर्त्ताआें के उत्साह में कमी देखी गयी. वहीं भाजपा के विक्षुब्ध कार्यकर्त्ताओं में काफी खुशी देखी गयी. विजयी प्रत्याशी श्री यादव ने बताया कि यह जीत हमारी नहीं. यह जीत आम जनता की जीत है. इसके लिए दोनों प्रखंडों के मतदाताओं का आभारी हूं.
महागंठबंधन की जीत पर मनाया जश्न
महागंठबंधन की जीत पर मनाया जश्न बहादुरपुर. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन प्रत्याशी की जीत से कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह है. महागंठबंधन के राजद उम्मीदवार भोला यादव की जीत से ग्रामीण क्षेत्रों सहित चौक-चौराहों पर कार्यकर्त्ताओं द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. महागंठबंधन के कार्यकर्त्ता एक -दूसरे को रंग-अबीर लगाकर मिठाई बांट रहे हैं. भोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement