जाले : विधानसभा का निष्पक्ष चुनाव आयोग के द्वारा करवाने के संकल्प को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जाले पश्चिमी पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 40 के बीएलओ द्वारा तार-तार कर दिया गया़ प्रशासनिक अधिकारियों के लगातार प्रयास के बावजूद भी मतदाता सूची से दोहरी प्रविष्टि को नहीं निकाला जा सका़ मतदाता सूची कोे शुद्ध करने वाले बीएलओ ने ही अपना नाम थोड़ा बहुत हेर-फेर कर एक ही तस्वीर के साथ दो बूथों पर अंकित करवा लिया है.
इतना ही नहीं ये बीएलओ अपने परिवार सहित अपने अन्य रिश्तेदारों का भी नाम थोड़ा बहुत अंतर करके दोनो मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग इपिक नम्बर के साथ नाम अंकित करने एवं करवाने का काम किया है़
यह बीएलओ हैं तनवीर आलम पिता मो. महमूद आलम इपिक नम्बर बीआर/13/091/072924 ये हैं. 38 नम्बर बूथ पर तथा 40 नम्बर बूथ पर मो. तनवीर आलम पिता हाफिज महमूद आलम इपिक नम्बर एसएमजेड 0572834 है़ वहीं इनकी पत्नी मेहरुनिशा पति मो़ तनवीर आलम इपिक नम्बर एसएमजेड 0572826 है़ बूथ संख्या 38 में मेहरुननिशा पति तनवीर आलम इपिक नम्बर एसएमजेड 0567990 है़ इसको लेकर जाले पश्चिमी के मतदाता स्वच्छ मतदान पर अंगुली उठाने लगे हैं.
मतदाताओं के अनुसार फर्जीवाड़ा के बावत अभिनव आनंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बुधवार को बीडीओ रागिणी साहु से की और इस फर्जीवाड़ा का मास्टर माइंड मतदान केन्द्र संख्या 40 का बीएलओ तनवीर आलम को बताया है. जिसके द्वारा सैकड़ों अन्य लोगों की दोहरी प्रविष्ठी है़ इस पर बीडीओ ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है़
उनके द्वारा बताए गये दिशा निर्देश पर कार्रवाई होगी़ ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए संवाददाता को बताया कि यह मामला केवल जाले पश्चिमी पंचायत का ही नहीं बल्कि अगर ध्यानपूर्वक देखा जाए तो इस तरह का मामला पूरे विधान सभा क्षेत्र के अन्य मतदान केन्द्रों पर भी देखने को मिलेगा़