Advertisement
तंत्र-मंत्र का खुद पीएम लेते हैं सहारा : नीतीश
नीतीश का पलटवार, दिखायी ज्योतिषी के साथ पीएम की तसवीर, कहा दरभंगा/बेनीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप पर पलटवार किया और कहा कि तंत्र-मंत्र का सहारा मैं नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री खुद लेते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री की हस्तरेखा विशेषज्ञ बेजान दारुवाला से मुलाकात हुई. उन्होंने उनसे हाथ […]
नीतीश का पलटवार, दिखायी ज्योतिषी के साथ पीएम की तसवीर, कहा
दरभंगा/बेनीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप पर पलटवार किया और कहा कि तंत्र-मंत्र का सहारा मैं नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री खुद लेते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री की हस्तरेखा विशेषज्ञ बेजान दारुवाला से मुलाकात हुई. उन्होंने उनसे हाथ दिखा कर अपना भविष्य जाना. सीएम ने कहा कि बिहार की जनता मन बना चुकी है. उन्हें बिहारी मुख्यमंत्री ही चाहिए.
बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्री के तारालाही मध्य विद्यालय और बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ा हाइस्कूल के मैदान में आयोजित सभाओं में नीतीश कुमार ने कहा, मैं अहंकारी नहीं, बिहारी हूं. बिहार के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कभी बरदाश्त नहीं करूंगा. बिहार अपने बलबूते पर आगे बढ़ रहा है. आप लोगों ने मौका दिया, तो आगे भी न्याय के साथ सबका विकास करूंगा. उन्होंने नाम लिये बगैर प्रधानमंत्री और भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कई कनफूंकवा घूम रहे हैं. समाज में वैमनस्यता फैलाना चाह रहे हैं. उनसे सावधान रहें. समाज में सद्भावना रहेगी, तो बिहार को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के 14 माह बाद उन्हें बिहार याद आया. लोकसभा चुनाव में लोगों से किये उनके वादे हवा-हवाई हो गये. लोगों की थाली से दाल गायब हो गयी. हर-हर मोदी अब अरहर मोदी बनेंगे.
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के बयानों को आपत्तिजनक बताया. कहा कि उनकी भाषा अमर्यादित हो गयी है. लोगों के अच्छे दिन तो आये नहीं, अब लोग उनसे पुराने दिन ही लौटा देने की बात कह रहे हैं.
उन्होंने पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर जब चाहे, जहां चाहे चर्चा कर सकते हैं. जगह और समय वह ही निर्धारित करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कभी धर्म पर आधारित आरक्षण की बात नहीं कही. भेदभाव से जातीय विद्वेष फैलता है. हम सर्वधर्म समभाव की राजनीति करते हैं. पीएम द्वारा 25 सालों के काम का हिसाब मांगने पर उन्होंने कहा कि जनता उनसे 17 माह का हिसाब मांग रही है. पहले वे इसका हिसाब दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement