बेनीपुर : बेनीपुर मुख्य बाजार में सदियों से एक परिवार द्वारा मनाये जाने वाला मुहर्रम पर्व हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है. धर्मशाला चौक के निकट राम तपेश्वर महतो का आंगन मुहर्रम पर्व को लेकर गुलजार है. यहां एक ओर मुहल्ले के हिंदू युवक जहां ताजिया को सजाने में लगे हैं, वहीं पर महिला निशान पूजन में.
Advertisement
बेनीपुर में हिंदू भी मनाते हैं मुहर्रम
बेनीपुर : बेनीपुर मुख्य बाजार में सदियों से एक परिवार द्वारा मनाये जाने वाला मुहर्रम पर्व हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है. धर्मशाला चौक के निकट राम तपेश्वर महतो का आंगन मुहर्रम पर्व को लेकर गुलजार है. यहां एक ओर मुहल्ले के हिंदू युवक जहां ताजिया को सजाने में लगे हैं, वहीं पर महिला […]
श्री महतो बताते हैं कि पांच-छह पीढ़ी पूर्व के पूर्वक यह पर्व मनाने लगे. उस समय से आज तक यह सिलसिला चल रहा है. पहले वे अकेले करते थे, पर अब इसमें पूरे मुहल्ले के युवक बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. महिला रोजा रखतीं हैं. करहरी के एक मौलाना इसमें शामिल होते हैं. क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के ताजिया का यहां मिलान होता है.
गांव के सूरज पासवान, वीरेंद्र पासवान, अनिल पासवन, श्रवण महतो आदि बताते हैं कि एक बार महतो परिवार द्वारा ताजिया बनाना छोड़ दिया गया तो उसके परिवार में कई अनहोनी हो गयी. उस दिन से ग्रामीणों के सहयोग से ही इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है.
बनीपुर : मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को पहलाम का जुलूस बेनीपुर के विभिन्न अखाड़ों से निकाला गया. इसका मिलान बेनीपुर, आशापुर, पोहदी, बहेड़ा, बैगनी, शिवराम, पौड़ी, डखराम आदि जगहों पर किया गया.
इस दौरान काफी संख्या मेंं महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लेकर खेल देखा. 24 अक्टूबर को आशापुर, बेनीपुर आदि अखाड़ों पर ताजिया मिलान किया जायेगा. सभी अखाड़ों में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया. दशहारा के तुरंत बाद मुहर्रम पर्व प्रारंभ होने से हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय में उत्सवी माहौल दिख रहा है.
शांति समिति की हुई बैठक
अलीनगर. मुहर्रम पर्व को शांति एवं भाईचारा के वातावरण में संपन्न कराने के लिए गत 21 अक्टूबर को अलीनगर थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें गणमान्य लोगों एवं प्रशासन ने एक-दूसरे को सहयोग देने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुनील कुमार कर रहे थे जिसमें सीओ कौसर इमाम , बदरे आलम, अनिल यादव, बैजनाथ यादव, शहादत हुसैन, शत्रुघ्न राम, वसीम अख्तर एवं मिलन कुमार सुधाकर आदि मौजूद थे.
सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के राजो में चुनाव, दुर्गापुजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राशीद परवेज की अध्यक्षता में की गयी. जहां प्रतिमा विसर्जन एवं मुहर्रम के लिये रूट चार्ट तय किया गया. तय किये गये रूट से ही प्रतिमा विसर्जन एवं मुहर्रम का जुलूस निकलेगा.
जुलूस के साथ निकली चौकी
जाले. प्रखंड क्षेत्र के घोघराहा, दोघरा, मलिकपुर, रतनपुर, ब्रहृमपुर, धनकौल, जाले आदि गांवों में मुहर्रम की चौकी निकाली गयी. इस मौके पर युवक परम्परागत हथियारों के साथ तमाशा दिखाते हुए निकले. शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसबी के जवान भी इसके साथ थे़ बिरौल. सुपौल बाजार में मुहर्रम के मौके पर शुक्रवार को खाली चौकी के साथ जूलुस निकाला गया.
जिसमें मुस्लिम भाईयों ने विभिन्न तरह के हथियार के साथ मास्टर चौक होते हुए करबला पहुंचे. पूर्ण जुलूस वापस ईमामबारा लौट गया. इस दौरान दोनों समुदाय के मो. वसीम, मो. आमीर, मुन्ना चौधरी, युनुस अंसारी, मो. हयात, प्रभात सहनी, कबीर महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement