दिनदहाड़े उचक्कों ने उड़ाये एक लाख रुपये बैंक से पैसा निकाल घर जा रही थी महिलादरभंगा. लगातार डकैती की घटना को अंजाम देकर कच्छा बनियान गिरोह तो जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना ही हुआ है, इस पर सोमवार को दिनदहाड़े उचक्काें ने एक महिला तथा उसके पुत्र के पास से एक लाख रुपये झपटकर पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी है. मामले को लेकर पीड़िता की ओर से लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंगापट्टी गांव निवासी स्व. चुल्हाई पासवान की पत्नी कौशल्या देवी अपने पुत्र लालबाबू पासवान के साथ लहेरियासराय स्थित स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से पैसा निकालने आयी थी. बैंक से दोपहर लगभग 1.30 बजे एक लाख रुपये निकालने के बाद वापस घर जा रही थी. इसी दौरान चट्टी चौक पर केला खरीदने के लिए वह रुक गयी. बैंक से निकाला गया पैसा जो झोला में रखा हुआ था उसे उन्होंने अपने पुत्र के साइकिल के हैंडिल में टांग दिया था. केला खरीदने के बाद वापस लौटने पर पैसा गायब था. झोला भी कटा हुआ था.आनन फानन मेें थाना पहुंचकर उन्होंने मामला दर्ज करवाया. पीड़िता के अनुसार उनके पति की मौत इसी वर्ष के 18 अप्रैल को हो गयी थी. वे बहादुरपुर थाना में चौकीदार थे. बैंक से उन्हें पांच सौ की दो गड्डी दी गयी थी. जिसे घर ले जाने के क्रम में उचक्के ले उड़े. थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
दिनदहाड़े उचक्कों ने उड़ाये एक लाख रुपये
दिनदहाड़े उचक्कों ने उड़ाये एक लाख रुपये बैंक से पैसा निकाल घर जा रही थी महिलादरभंगा. लगातार डकैती की घटना को अंजाम देकर कच्छा बनियान गिरोह तो जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना ही हुआ है, इस पर सोमवार को दिनदहाड़े उचक्काें ने एक महिला तथा उसके पुत्र के पास से एक लाख रुपये झपटकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement