28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारसराय रैक प्वांइट पर फिर से रंगदारी चालू

जीआरपी थाने पहुंचे पीडि़त मजदूर, कांड अंकितदरभंगा : तरसराय रैक प्वांइट पर एक बार फिर से रंगदारी शुरू हो गयी है. वहां अदलपुर के कुछ लोग मजदूरों को धमका कर उनकी दिनभर के पसीने की कमाई में हिस्सा की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को पीडि़त मजदूर जीआरपी थाने पहुंचे. रंगदारी मांगने की […]

जीआरपी थाने पहुंचे पीडि़त मजदूर, कांड अंकितदरभंगा : तरसराय रैक प्वांइट पर एक बार फिर से रंगदारी शुरू हो गयी है. वहां अदलपुर के कुछ लोग मजदूरों को धमका कर उनकी दिनभर के पसीने की कमाई में हिस्सा की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को पीडि़त मजदूर जीआरपी थाने पहुंचे. रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत की. इस आवेदन पर कांड अंकित किया जा रहा है. थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह के अनुसार फेकला ओपी क्षेत्र के शाभित सहनी, कुशेश्वर सहनी, विंदेश्वर सहनी, मिश्री सहनी सहित अन्य मजदूरों ने अदलपुर के मो अशरफ, शिव कुमार सहनी, मो अरशद तमन्ना, गणेश चौपाल, भागवत चौपाल आदि पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. इन लोगों ने कहा कि दिन भर पसीना बहाकर जब पैसा कमाते हैं तो ये लोग रंगदारी की मांग करते हैं. पैसे नहीं देने पर मारपीट व गाली-गलौज करते हैं. जबरन पैसे छीन भी लेते हैं. श्री सिंह के अनुसार इस मामले में कांड अंकित किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि तारसराय रैक प्वांइट पर रंगदारी का मामला काफी पुराना है. इसे लेकर कई बार पहले भी संघर्ष हो चुका है. प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है. गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से यह मामला शांत था, इस बीच एक बार फिर से रंगदारी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें