28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी पीएचसी का नहीं खुला ताला

/रप्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों पर नहीं हुई कार्रवाई फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर . बहेड़ा पीएचसी के चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ शुक्रवार को हुए मारपीट की घटना के बाद से शनिवार को दूसरे दिन भी पीएचसी में ताला झूलता रहा. डर के मारे न तो एक चिकित्सक न कर्मी किसी ने अस्पताल की तरफ झांकने तक नहीं […]

/रप्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों पर नहीं हुई कार्रवाई फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर . बहेड़ा पीएचसी के चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ शुक्रवार को हुए मारपीट की घटना के बाद से शनिवार को दूसरे दिन भी पीएचसी में ताला झूलता रहा. डर के मारे न तो एक चिकित्सक न कर्मी किसी ने अस्पताल की तरफ झांकने तक नहीं आये. वहीं दिनभर मरीज भटकते रहे. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद अभी तक अनुमंडल व जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के कोई अधिकारियों द्वारा अस्पताल संचालन की दिशा में कोई पहल नहीं किया है. कई चिकित्सकों ने बताया कि उक्त अस्पताल में बराबर इस तरह की घटना होते आ रही है. जब तक पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था नहीं किया जायेगा तबतक हमलोग वहां काम नहीं करेंगे. वैसे कार्रवाई के नाम पर बहेड़ा थाना में जख्मी चिकित्सक के बयान पर मो असफाक, सिद्दिकी अंसारी, मोहन अंसारी, बड़े बाबू कुरैशी सहित 100 अज्ञात पर धारा 147, 148, 149, 333, 358, 307 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. पीएचसी का संचालन ठप होने के संंबंध में पूछने पर प्रभारी चिकित्सक डॉ जितेंद्र नारायण ने कहा कि डर के मारे कोई चिकित्सक एवं कर्मी अस्पताल पर आ ही नहीं रहे हैं. मैं अकेले क्या करूं. वैसे इसकी जानकारी सभी विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है. पर किसी भी ओर से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं एसडीओ अमित कुमार ने कल की घटना की पुष्टि करते हुए पीएचसी में ताला झूलने तथा आयुष चिकित्सक के सहारे क्यों चल रहा है पीएचसी इनसे अनभिज्ञता जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें