Advertisement
3400 एकड़ जमीन में पैडी ट्रांसप्लांटर से होगी धान की रोपनी
बहादुरपुर : जिले में पहली बार धान की रोपनी के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. कम लागत में अधिक उत्पादन को लेकर लगातार खेती की नई तकनीकें विकसित किये जा रहे हैं. इसी में एक पैडी ट्रांसप्लांटर भी है. कृषि विभाग ने इसके माध्यम से जिले में दस प्रखंडों के 3400 […]
बहादुरपुर : जिले में पहली बार धान की रोपनी के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. कम लागत में अधिक उत्पादन को लेकर लगातार खेती की नई तकनीकें विकसित किये जा रहे हैं. इसी में एक पैडी ट्रांसप्लांटर भी है.
कृषि विभाग ने इसके माध्यम से जिले में दस प्रखंडों के 3400 एकड़ में धान रोपनी करने का लक्ष्य रखा गया है. चार दिन पूर्व पैडी ट्रांसप्लांटर से घनश्यामपुर प्रखंड से इसकी शुरूआत की जा चुकी है. इसके लिए जिला कृषि विभाग,आत्मा एवं नाबार्ड के द्वारा समूह का गठन कर उनके द्वारा किसानों का चयन किया गया है. जानकारी के अनुसार पंजाब व हरियाणा की तरह अब अपने जिलों में भी मशीन से धनरोपनी की शुरूआत हो गयी है. उन्नत खेती, अधिक उपज व कृषि कार्य को आसान करने के नजरिये से पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन उपलब्ध कराया गया है.
इस नयी तकनीकी से खेती करने से किसानों को काफी सहूलियत होगी. इसके तहत सरकार के द्वारा किसानों को प्रति एकड़ दो हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा. कृषि विभाग द्वारा यह अनूठा प्रयास किसानों के लिए वरदान साबित होगा. जिले के 18 प्रखंडों में से दस प्रखंडों में पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से 34 सौ एकड़ में खेती करायी जायेगी. इसके तहत घनश्यामपुर, बिरौल , बेनीपुर, केवटी, हायाघाट, तारडीह, अलीनगर, बहेड़ी, जाले व सिंहवाड़ा प्रखंड का चयन किया गया है.
समूह में खेती फायदा
पैडी ट्रांसप्लांटर से समूह में खेती करने पर किसानों को काफी फायदा होगा. एक समूह में 250 किसानों को चयनित किया गया है. सरकार द्वारा एकड़ 1155 रुपये अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है. जो समूह के माध्यम से प्रत्येक किसानों को उपलब्ध हो जायेगा. इसके लिए फिलहाल पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन मधुबनी जिला से उपलब्ध कराया गया है. जिसका किराया कृषि विभाग वहन कर किसानों को सहूलियत दे रही है. जो किसान समूह में नहीं शामिल हो सकें है वह भी चाहें तो इस मशीन को किराये पर लेकर अपनी खेती कर सकते हैं.
पैडी मशीन की खरीद पर भी मिलेगा अनुदान
पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन सरकार के द्वारा अनुदानित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराये जायेंगें. पैडी ट्रांसप्लांटर यंत्र का मूल्य 3 लाख 15 हजार रुपया रखा गया है. इसमें किसानों को योजना की स्वीकृति के पश्चात एक लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा. इसके तहत किसानों को फिलहाल दो लाख पंद्रह हजार रुपये यंत्र के लिए देना होगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय या जिला कृषि कार्यालय में किसान इस यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभागीय पदाधिकारी के द्वारा जांचोपरांत प्रक्रिया पूरा करने के बाद उन्हें यत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि मजदूरों की कमी की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपनी कराने में किसानों को काफी फायदा होगा. यह योजना तो पूरे बिहार में वित्तीय वर्ष 2014-15 से ही प्रारंभ किया गया है. गत वर्ष योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. परंतु इस वर्ष इस योजना को 10 प्रखंडों के किसानों को जोड़कर खेती कराया जा रहा है.
किसानों को मिलेगा अनुदान
इसमें किसानों को सरकार द्वारा प्रति एकड़ दो हजार रुपये अनुदान दिये जायंेगे. इसमें प्रमाणित बीज, पॉलीथीन सीट, बीजोपचार दवाएं व रोपनी कराने हेतु पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के किराये के लिए प्रति एकड़ 1155 रुपये किसानों को विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement