साले की शादी में बारात जाने के क्रम में हुई दुर्घटना फोटो संख्या- 24परिचय- मृतक के घर पर लगी लोगों की भीड़ दरभंगा . नगर थाना क्षेत्र के गुल्लोबाड़ा में बुधवार की शाम विजय कुमार महतो का शव पहुंचते ही चीत्कार फूट पड़ा. हृदयविदारक क्रंदन सुनकर पहुंचे लोगों की नजर जैसे ही उनकी लाश पर पड़ी, उनके भी मुंह से सिसकारी निकल पड़ी. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि अपने साले की शादी में शरीक होने के लिए खुशी-खुशी घर से निकले विजय अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी पत्नी तथा पांचों बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल था. किसी के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. इस हृदयविदारक दृश्य को देख सबों की आंखें नम हो गयी थी. जानकारी के अनुसार वे अपने साला के शादी में शरीक होने पटना सिटी गये थे. बताया जाता है कि ससुराल सिटी के गुलजारबाग स्थित मंगल तालाब के पास था. पटना से बगहा बरात जानी थी. इसी क्रम में ये सभी स्कार्पियो गाड़ी से निकले थे. इस गाड़ी में ड्राइवर सहित सात लोग थे. लोगों ने बताया कि मोतिहारी जिले के केशरिया थानांतर्गत डालमिया बाजार के निकट सामने से आ रही एक ट्रक बीआर 6 जी-6589 ने ठोकर मार दिया. भीषण टक्कर से विजय के साथ ही उनके चचेरे साले संजय महतो, मनीष कुमार सहित ड्राइवर सोनू कुमार की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य स्कार्पियो सवार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना ले जाया गया. ड्राइवर सोनू कुमार जिले के केवटी थाना क्षेत्र के माधोपट्टी का निवासी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मृतक को चार पुत्री कुक्कु कुमारी, शुमि कुमारी, अंशु कुमारी, मुस्कान तथा एक पुत्र दिव्यांशु है. मुहल्लेवासी भी उनकी मौत से बहुत मर्माहत हैं.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में युवक की मौत
साले की शादी में बारात जाने के क्रम में हुई दुर्घटना फोटो संख्या- 24परिचय- मृतक के घर पर लगी लोगों की भीड़ दरभंगा . नगर थाना क्षेत्र के गुल्लोबाड़ा में बुधवार की शाम विजय कुमार महतो का शव पहुंचते ही चीत्कार फूट पड़ा. हृदयविदारक क्रंदन सुनकर पहुंचे लोगों की नजर जैसे ही उनकी लाश पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement