मामला शिक्षिका के फर्जी हस्ताक्षर काकेवटी . प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकीर अहमद ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोसाई टोल (पचाढ़ी) के प्रधानाध्यापक को वर्ष 2007 से 2015 तक की उपस्थिति पंजी (हाजिरी बही) के साथ अविलंब कार्यालय में उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिया है. बताया जाता है कि उक्त विद्यालय की शिक्षिका रेखा कुमारी द्वारा विद्यालय नहीं जाने, उसकी फर्जी हस्ताक्षर हाजिरी बही पर बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रामपुर गांव निवासी रामसेवक यादव ने बीइओ कृष्ण कुमार को आवेदन देकर शिकायत की जांच कि मांग की गयी थी. इसी बीच हाजिरी बही बदलने कि प्रक्रिया कि शिकायत आवेदक ने बीडीओ से किया था. विदित हो कि उक्त शिक्षिका रेखा कुमारी का स्थानांतरण वर्ष 2007 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाछा से गोसाई टोल कर दिया गया था. बीडीओ तौकीर अहमद ने आरोप को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक प्रक्रिया तेज कर जांच के लिए हाजिरी बही जमा करने का निर्देश दिया है.
शिक्षक उपस्थिति पंजी के साथ एचएम तलब
मामला शिक्षिका के फर्जी हस्ताक्षर काकेवटी . प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकीर अहमद ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोसाई टोल (पचाढ़ी) के प्रधानाध्यापक को वर्ष 2007 से 2015 तक की उपस्थिति पंजी (हाजिरी बही) के साथ अविलंब कार्यालय में उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिया है. बताया जाता है कि उक्त विद्यालय की शिक्षिका रेखा कुमारी द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement