/रदरभंगा : महाकवि कालीदास स्मारक कॉलेज चंदौना में इतिहास संकलन समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 और 30 अगस्त को होगा़ इसमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संसस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति डा़देवनारायण झा, ललितनारायण मिश्रा मिथिला विश्व विद्यालय के कुलपति डा़ साकेत कुशवाहा, काशी हिन्दु विश्व विद्यालय के कुलपति डा़गिरीशचन्द्र त्रिपाठी भाग लेगें़क कार्यकक्रम की तैयारी को लेकर प्रान्त की संयोजिका डा़ बबिता कुमारी ने प्रधानाचार्य डा़ बुद्घदेव प्रसाद सिंह स्टाफ कॉन्सिल के डा़ अमरेन्द्र प्रकाश चौबे, इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो़इन्दल चौधरी से मिलकर कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया़ अताया गया है कि इसमें राज्यपाल भी भाग लेंगे़::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विक्रम ने बढाया प्रखंड का मान जाले : प्रखंड क्षेत्र के ब्रहृमपुर गांव निवासी घनश्याम मिश्र का पुत्र विक्रम कुमार मिश्र ने इन्टर कामर्स के रिजल्ट में जिले में नौवॉ स्थान लाकर इलाके का शान बढ़ाया है़ वह सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा स्थित एमबीडी इन्टर कॉलेज का छात्र है़ उसे 77 प्रतिशत अंक मिला है़ उसकी बहन प्रिया कुमारी वर्ष 2013 के इन्टर कला में स्टेट टॉपरों की सूची में पॉचवें स्थान रही थी़ वह स्नात्तक करने के बाद सीए बनना चाहता है़
/ू/रुराष्ट्रीय सम्मेलन 29 व 30 को
/रदरभंगा : महाकवि कालीदास स्मारक कॉलेज चंदौना में इतिहास संकलन समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 और 30 अगस्त को होगा़ इसमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संसस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति डा़देवनारायण झा, ललितनारायण मिश्रा मिथिला विश्व विद्यालय के कुलपति डा़ साकेत कुशवाहा, काशी हिन्दु विश्व विद्यालय के कुलपति डा़गिरीशचन्द्र त्रिपाठी भाग लेगें़क कार्यकक्रम की तैयारी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement