/रकल करेंगे आमजन को संबोधित दरभंगा: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र 27 मई को दरभंगा आ रहे हैं. इसके अगले दिन 28 मई को वे आचार्य सुमन चौक के समीप अवस्थित बहुद्देश्यीय भवन में पार्टी के कार्यकर्ता, जिलावासी के अलावा किसानों को संबोधित करेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर अबतक किये गये कार्य की जानकारी देंगे. इधर श्री मिश्र के आगमन को लेकर जिला भाजपा तैयारी में जुट गयी है. मंगलवार को जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में मारवाड़ी कॉलेज समीप अवस्थित शिव मंदिर परिसर में जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें उनके आगमन पर बुधवार की शाम शिवधारा चौक पर स्वागत किये जाने का फैसला लिया गया. साथ ही गुरुवार के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला प्रभारी घनश्याम राय, मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सहनी, जिला महामंत्री कृष्ण भगवान झा, जिला उपाध्यक्ष सुजित मल्लिक, मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार झा, लोजपा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा, डॉ आइसी वर्मा, अंजनी सहनी, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, प्रमोद शरण साहु, राजू तिवारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
/ू/रकेंद्रीय मंत्री कलराज दरभंगा में आज
/रकल करेंगे आमजन को संबोधित दरभंगा: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र 27 मई को दरभंगा आ रहे हैं. इसके अगले दिन 28 मई को वे आचार्य सुमन चौक के समीप अवस्थित बहुद्देश्यीय भवन में पार्टी के कार्यकर्ता, जिलावासी के अलावा किसानों को संबोधित करेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement