/रतारडीह : विधान परिषद चुनाव क ो लेकर प्रखंड के 14 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि सह पंचायत निकाय चुनाव के मतदाताओं के बीच भावी, संभावित तथा वर्त्तमान विधान परिषद सदस्य घर घर जाकर दस्तक देना शुरु कर दिये हैं. टिकट भले ही अभी फाइनल न हुई हो. मतदाताओं को मनाने, मिलने जुलने का काम शुरु हो गया है. भोज भंडारा व उत्सव के बहाने भावी-संभावित प्रत्याशी लोगों के दरवाजे पर पहुंच सीमित वोटरों को मनाने में लग गये हैं. लगातार तीन बार के विजयी इस निकाय चुनाव के वर्त्तमान सदस्य मिश्री लाल यादव का दौड़ा कई दिनों से क्षेत्र में चल रहा है तथा कई कार्यकर्त्ताआंे के साथ देखे भी जा रहे हैं. तो भाजपा, हम व अन्य दलों के संभावित प्रत्याशी भी टिकट मिलने का दावा कर अभी से ही विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में घूम घूम कर कार्यकर्त्ता व वोटरों से मिल रहे हैं.
/ू/रजनप्रतिनिधियों के घर दस्तक देने लगे संभावित प्रत्याशी
/रतारडीह : विधान परिषद चुनाव क ो लेकर प्रखंड के 14 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि सह पंचायत निकाय चुनाव के मतदाताओं के बीच भावी, संभावित तथा वर्त्तमान विधान परिषद सदस्य घर घर जाकर दस्तक देना शुरु कर दिये हैं. टिकट भले ही अभी फाइनल न हुई हो. मतदाताओं को मनाने, मिलने जुलने का काम शुरु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement