दरभंगा . संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीआरडीए ने जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रुम क ी स्थापना की गयी है. इसका नंबर 240401 जारी करते हुए क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी विवेकानंद झा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में एलइओ ममता कुमारी व संगीता कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीडीसी ने बताया कि जाले विधानसभा क्षेत्र के 269 बूथों पर सुबह आठ बजे से बीएलओ मौजूद रहेंगे. इस विशेष कैंप मे 18 वर्ष के हो चुके युवक युवतियां अपना नाम बीएलओ के माध्यम से जुड़वा सकेंगे साथ ही वैसे मतदाता जिनका नाम दो दो जगहों पर हैं, नाम विलोपन के लिए बीएलओ से प्रपत्र लेकर आवेदन कर सकेंगे. इस विशेष कैंप में नाम शुद्धिकरण के लिए भी वोटर आवेदन दे सकते हैं. इस कैंप में मतदाता अपना मोबाइल नंबर, ई मेल आइडी और आधार संख्या का पंजीकरण भी करा सकेंगे. इसके लिए बूथों पर मौजूद बीएलओ के पास प्रपत्र मौजूद है. इस कैंप की निगरानी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ करेंगे. इसके अलावा मतदान पर्यवेक्षक बीएलओ के साथ रहकर पंजी संधारण कार्य में उनका सहयोग करेंगे. डीडीसी श्री झा ने कहा कि जिस किसी मतदाता क ो समस्या महसूस हो तो तत्क्षण हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर निदान का प्रयास करें. अगर बात ना बने तो मेरे मोबाइल नंबर 9431818365 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए डीआरडीए में चालू हुआ कंट्रोल रुम
दरभंगा . संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीआरडीए ने जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रुम क ी स्थापना की गयी है. इसका नंबर 240401 जारी करते हुए क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी विवेकानंद झा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में एलइओ ममता कुमारी व संगीता कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement